Former Union Finance Minister Arun Jaitley Dead in AIIMS: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार (25 अगस्त) को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें निगम बोध घाट पर बेटे रोहन जेटली ने मुखाग्नि दी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय भी लाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 अगस्त) को अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी अरुण जेटली के साथ कामकाज के अपने लंबे समय को याद किया और कहा कि वह सोच नहीं सकते कि वो बहरीन में हैं जबकि उनके प्रिय मित्र नहीं रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं यह सोच नहीं सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं जबकि मेरे प्यारे दोस्त अरुण जेटली नहीं रहे। कुछ दिन पहले हमने अपनी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी को खो दिया था। आज मेरे प्यारे मित्र अरुण चले गए।’’ नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी जेटली के साथ अपनी दशकों पुरानी दोस्ती को याद करके भावुक हो गए।
Live Updates जानें अपने शहर के मौसम का हाल, क्या है IMD का अलर्ट
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अरुण जेटली का निधन हो गया। वे 9 अगस्त से ही एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। एम्स की प्रेस रिलीज के मुताबिक जेटली ने एम्स अस्पताल में 24 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। जेटली एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती थे।
National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया। वे विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने ट्विवटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता जेटली और बेटे रोहन जेटली से बातचीत कर संवेदना व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता जेटली ने पीएम मोदी निधन की खबर सुनकर अपना दौरा छोटा नहीं करने की अपील की है।
Highlights
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट पर ले जाया गया। घाट पर उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद हैं। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , भाजपा के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आदि मौजूद है।
अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट को ले जाया जा रहा है। यहां करीब 2:30 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। बीजेपी के कई बड़े नेता उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए घाट पर पहुंच रहे हैं।
पीएम मोदी के पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी अरुण जेटली का पार्थिव शरीर को बीजेपी के ऑफिस में रखा गया है। भारी मात्रा में लोग शोक प्रकट करने के लिए बीजेपी के ऑफिस पहुंच रहे हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को पार्टी मुख्यालय पर श्राद्धजंलि अर्पित की ।
गृहमंत्री अमित शाह और अंतरिम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को पार्टी मुख्यालय पर श्राद्धजंलि अर्पित की ।
दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली का पार्थिव शरीर पार्टी मुख्यालय में लाया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के घर श्राद्धंजली देने विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचे। जिनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बोरा, एनसीपी नेता शरद पवार, आरएलडी नेता अजीत सिंह। उनके आध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एवं टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 अगस्त) को अपने पूर्व मंत्रिमंडल सहयोगी अरुण जेटली के साथ कामकाज के अपने लंबे समय को याद किया और कहा कि वह सोच नहीं सकते कि वह यहां बहरीन में हैं जबकि उनके प्रिय मित्र नहीं रहे।यहां नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी जेटली के साथ अपनी दशकों पुरानी दोस्ती को याद करके भावुक हो गए।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने अपना सर्वश्रेष्ठ बुद्धिमान नेता खो दिया है ।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक संदेश में कहा कि जेटली के निधन से जो निर्वात पैदा हुआ है उसे इस जीवन में भर पाना कठिन है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर शनिवार को करीब साढ़े तीन घंटे बिताए। गृह मंत्री शाह ने कहा कि अरुण जेटली को खोने का दर्द पूरे देश और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए असहनीय है।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पंजाब के अमृतसर शहर के लिए अटूट प्रेम था और वह अमृतसरी लजीज खाने के भी बहुत शौकीन थे।
भाजपा महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली कानून, संविधान और अन्य ऐसे विषयों पर पार्टी के लिए महारथी की भूमिका निभाते थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने देश-विदेश में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया और उनके निधन से देश के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में जो शून्यता आयेगी, उसे भरना कठिन होगा।
वकीलों की संस्थाओं ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कानूनी बिरादरी ने एक ‘‘प्रख्यात न्यायविद’’ खो दिया है और उनके निधन से उत्पन्न निर्वात को भरना कठिन होगा।
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को श्रध्दांजलि अर्पित की । जेटली 9 अगस्त से दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करा रहे थे। आज दोपहर जेटली का निधन हो गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की। जेटली आज दोपहर 12 बजे एम्स दिल्ली में निधन हो गया।
बीसीसीआई ने शनिवार को अरूण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘असाधारण राजनेता’ और ‘सक्षम और सम्मानित’ क्रिकेट प्रशासक करार दिया। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जेटली असाधारण राजनेता थे और जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक थे। उन्हें हमेशा क्रिकेट के सक्षम और सम्मानित प्रशासकों में से एक के रूप में याद रखा जायेगा। ’’ बीसीसीआई ने डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष की राज्य क्रिकेट प्रशासन में बदलाव लाने के लिये भी प्रशंसा की।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पीएम मोदी की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की ।
Delhi: Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan lays a wreath on mortal remains of former Finance Minister #ArunJaitley, on behalf of Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/VeQBGsDVVZ
— ANI (@ANI) August 24, 2019
कैलाश कॉलोनी के उनके आवास से उनका पार्थिव शरीर कल सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
जेटली जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी। मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है। वह एक शक्तिशाली बुद्धिजीवी, एक सक्षम प्रशासक और त्रुटिहीन व्यक्ति थे।
अरुण जेटली जी एक कुशल वक्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दुख जताया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में जेटली के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्ति, सांसद और मंत्री के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दीं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, कमल नाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि जेटली उच्च कोटि के विधि विशेषज्ञ होने साथ ही एक उत्कृष्ट राजनेता थे और देशहित से जुड़े मुद्दों पर विचारों की स्पष्ट अभिव्यक्ति के कारण पहचाने जाते थे।
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से पहले उनके घर ले जाया जाएगा। फिर पार्टी कार्यलय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद कल अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
अरुण जेटली जी के निधन का पता चला। वह देश के लिए, सरकार के लिए और पार्टी के लिए एक संपत्ति थे। मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली रवाना हो रहा हूं।
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'निशब्द हूं, अरुण जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी। राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष में रहते उनके दिए भाषण हमेशा चिरन्तन रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, हमारे दो बड़े नेताओं का एक के बाद हमे छोड़ जाना सभी के लिए वज्राघात जैसा है। अरुण जी की दिवंगत आत्मा को शांति मिले यही प्रार्थना। ॐ शांति।'
पीएम मोदी ने कहा, 'अरुण जेटली जी के निधन से मैंने एक मूल्यवान मित्र खो दिया है, जिसे मुझे दशकों से जानने का सम्मान मिला है। मुद्दों पर उनकी समझ और मामलों की बारीक समझ बहुत कम देखने को मिलती थी।
PM Modi: With the demise of Arun Jaitley Ji,I have lost a valued friend,whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issues&nuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well,leaving us all with innumerable happy memories.We will miss him! https://t.co/cNnb0CbXsv— ANI (@ANI) August 24, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा, 'अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वह एक बहादुर व्यक्ति की तरह लड़ते रहे।'
यूपी सीएम योगी ने अरुण जेटली के मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'अरुण जेटली जी का जाना देश और समाज के लिए ऐसी अपूरणीय क्षति है जिसकी रिक्तता का अहसास हम लंबे समय तक करते रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति।'
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस की तरफ से शोक प्रकट किया गया है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।'
जेटली के निधन की खबर सुनते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद दौरे से वापस लौट रहे हैं। लंबे अरसे से देशभर से विभिन्न दलों के नेता उनसे मिलने आ रहे थे। बता दें कि इसी महीने सुषमा स्वराज के रूप में एक वरिष्ठ देश एक दिग्गज नेता को पहले खो दिया है।
जेटली लंबे समय से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। खराब सेहत के चलते उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था। जेटली एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती थे।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अरुण जेटली का निधन हो गया। वे 9 अगस्त से ही एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। एम्स की प्रेस रिलीज के मुताबिक जेटली ने एम्स अस्पतार में 24 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। समाचार एजेंसियों पीटीआई और एएनआई ने इस खबर की पुष्टि की है।