हैदराबाद विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों ने जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 के हटाए जाने पर काफी नाराजगी जताई है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ विरोध जताते हुए ईद के मौके पर राज्य (जम्मू कश्मीर) प्रशासन के एक अधिकारी के साथ दोपहर का भोजन करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। एक छात्र नेता ने मंगलवार (13 अगस्त) को यह दावा किया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 के हटाए जाने पर कश्मीर के लोगों में खासी नाराजगी है। कश्मीरी शुरु से आजाद होने की बात कहते थे लेकिन अनुछेद 370 के हटाने से उनका यह सपना भी टूट गया।
कश्मीरी छात्रों ने ठुकराया सरकार के लंच का ऑपरः हैदराबाद विश्वविद्यालय में जम्मू कश्मीर छात्र संघ के प्रमुख हादिफ निसार ने अखबार में आई इन खबरों का जिक्र किया कि राज्य (जम्मू कश्मीर) के राज्यपाल ने कुछ संपर्क अधिकारी नामित किए हैं। राज्य के बाहर विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे जम्मू कश्मीर के छात्रों को दावत (ईद उल अजहा त्योहार पर) देने के वास्ते एक लाख रूपए भी आवंटित किए हैं। निसार ने कहा, ‘हमें ईद से पहले विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण डीन से यह संदेश प्राप्त हुआ कि सरकार की ओर से एक संपर्क अधिकारी आ रहे हैं, जो विश्वविद्यालय परिसर में कश्मीरी छात्रों के साथ भोजन करना चाहते हैं। हमने कहा कि हम सरकार का ‘लंच’ नहीं चाहते हैं।’
National Hindi News, 13 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6068530635001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Jammu and Kashmir News Live Updates: जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात जानने के लिए यहां क्लिक करें
विभिन्न राज्यों में प्रशासन ने संपर्क अधिकारी नियुक्त किए हैंः इस मामले में छात्र नेता ने कहा, ‘उन्होंने पेशकश खारिज कर दी क्योंकि संचार पर लगी ‘पाबंदियों’ के चलते वे लोग अपने घर परिवार के लोगों से बात (फोन पर) नहीं कर पा रहे हैं।’ विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने विभिन्न राज्यों में संपर्क अधिकारी नियुक्त कर रखे हैं, जो राज्य में पर्यटन तथा निवेश जैसे मुद्दों को देखते हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के छात्रों द्वारा भोजन के प्रस्ताव को ठुकराये जाने की बात से संबद्ध संपर्क अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि संपर्क अधिकारी ने विश्वविद्यालय में सोमवार को चाय पर राज्य के छात्रों के साथ संभवत: अनौपचारिक बैठक की थी।