अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने और दहशत के माहौल को देखते हुए यूपी सरकार ने राज्य के सहारनपुर जिला स्थित देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है। इसके लिए तुरंत प्रभाव से काम भी शुरू हो गया है। यहां पर राज्य के तेज तर्रार पुलिस अफसरों की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि तालिबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए। बताया कि दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र पर बनने जा रहे इस सेंटर में डेढ़ दर्जन ऐसे चुने हुए अधिकारियों की तैनाती होगी जिनकी तेजतर्रार लोगों में होती है।
इसके पहले राजधानी लखनऊ और नोएडा में भी एटीएस सेंटर बनाए जा रहे हैं। तीनों सेंटरों पर एसपीजी और आर्मी के अफसरों की देखरेख में कमांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमांडो को आतंकी हमले से बचाव और लोगों को राहत पहुंचाने समेत आपात और युद्ध की स्थिति से निपटने तक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के हालात से भारत पर पड़ने वाले प्रभाव और तालिबानी समर्थकों पर लगाम कसने के लिए राज्य में अतिरिक्त एटीएस की भारी जरूरत महसूस की जा रही है। इसी को देखते हुए इस काम में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।
