Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections) में भाजपा (BJP) की प्रचंड जीत ने संदेश दिया है कि गुजरात (Gujarat) भाजपा (BJP) का गढ़ रहा है और रहेगा। अमित शाह (Amit Shah) ने ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए सूरत (Surat) में एक समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है।
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के लिए भी उस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) का मज़ाक बनाते हुए कहा कि नई पार्टियां ने चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया।
कार्यकर्ताओं की जीत
गृह अमित शाह ने इस दौरान कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को जाता है। अमित शाह ने कहा कि गुजरात में बीजेपी 1998 से लगातार सत्ता में है। नरेंद्र मोदी सरकार ने विकास को प्रत्येक नागरिक के घर तक पहुंचाया है। हमने हर पहलू को साफ रखा है । भाजपा सरकारों के इतने लंबे कार्यकाल में हमारे विरोधी भी एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा पाए हैं। इस समारोह में पाटिल, गुजरात भाजपा के आयोजन सचिव रत्नाकर, निर्वाचित और पूर्व पार्टी विधायक और पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में कई नई पार्टियां आईं, अलग-अलग दावे और गारंटी के वादे किए , लेकिन नतीजों के बाद इन सभी पार्टियों का सफाया हो गया। नतीजों ने दिखाया कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का स्वागत करने के लिए तैयार थे। जीत ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है कि गुजरात क्षेत्र भाजपा का गढ़ था और रहेगा।
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देश भर के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।