Amit Shah Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार (29 जनवरी, 2023) को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा (Haryana) की सभी दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा। शाह हरियाणा के गोहाना में आयोजित पार्टी की रैली में शामिल होने वाले थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण वो वहां नहीं पहुंच सके। इसके बाद उन्होंने मोबाइल के जरिए जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा के लोग 2024 के चुनाव में हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलाकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए मतदान करें। शाह ने कहा, ‘हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे। मुझे विश्वास है कि हर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा।

आठ साल में हरियाणा में काफी विकास हुआ: अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाण की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में काफी विकास हुआ है। हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार कम हुआ है, भूमि और व्यवस्था में सुधार हुआ है और जातिवाद समाप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आठ साल में इतना विकास हुआ है जो 70 साल में नहीं हो सका। अब शिक्षा सरपंच हरियाणा को आगे ले जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने गोहना नहीं पहुंच पाने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि वह आज गोहाना नहीं आ सके, लेकिन निकट भविष्य में वह हरियाणा के लोगों से मिलने आएंगे। शाह ने कहा, ‘मैं इस रैली में आपसे मिलने आना चाहता था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद मैं वाहन के जरिए आने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन पता चला कि जनसभा स्थल पर दो घंटे तक बारिश होने की संभावना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अपील मैंने मोबाइल के जरिए आप लोगों से बात की।

2019 लोकसभा सीट में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी

बता दें, 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर ऐसी चली थी कि भाजपा ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपना परचम लहराया था। प्रदेश में कुछ सीटों पर भाजपा ने मौजूदा सांसदों की जगह नए उम्मीदवारों पर दांव खेला था, जो भाजपा के लिए सही साबित हुआ था। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सात सीटों पर सफलता मिली थी।