पद्मश्री से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह शंटी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। शंटी को एंबुलेंस मैन के नाम से जाना जाता है। वो साल 2013 में बीजेपी के टिकट पर विधायक भी चुने जा चुके हैं। शंटी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। पार्टी में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि विधायक रह चुका हूं। लेकिन कुछ समय से मैं राजनीति से दूर हो गया था।
कोरोना काल में लोगों की मदद की
कोरोना काल के दौरान जितेंद्र सिंह शंटी ने लोगों की खूब मदद की थी। इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस की सुविधा लोगों को बड़ी संख्या में मुहैया कराई थी। जिस वजह से उनको लोगों एंबुलेंस मैन का नाम दे दिया। आज AAP में शामिल होने के दौरान शंटी ने कहा, ‘मैं विधायक रह चुका हूं। लेकिन काफी दिनों से मैं राजनीति से दूर हो गया था। कोरोना काल में मैंने लोगों के खूब काम किया। जब मैं लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर रहा था तो अरविंद केजरीवाल ने मुझे अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था। अरविंद केजरीवाल और मैं दोनों ही भगत सिंह के अनुयायी है।’
शंटी ने मीडिया से बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे बुलाकर कहा कि आप लोगों की मौत होने के बाद असहायों के लिए काम करते हैं। चिकित्सा सेवा के माध्यम से लोगों की मदद करते हैं। इस वजह से साथ आने की जरूरत है।
बीजेपी के टिकट पर बने थे विधायक
शंटी ने कोरोना काल में ऐसे बहुत से शवों का अंतिम संस्कार किया था जिसका कोई नहीं होता था। समाज में किए गए कार्य को देखते हुए साल 2021 में केंद्र की मोदी सरकार ने उनको पद्मश्री से सम्मानित किया था। वो साल 2013 में बीजेपी के टिकट पर शाहदरा से विधायक भी रह चुके हैं। इससे पहले वो वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं।
पिछले कई दिनों में कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। 4 दिसंबर को बीजेपी नेता प्रवेश रतन भाजपा छोड़ आप में शामिल हो गए। वहीं 2 दिसंबर को मशहूर शिक्षाविद और यूपीएससी टीचर अवध ओझा ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े नेताओं ने पिछले महीने भी बीजेपी और कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हो गए थे। जिसमें से ज्यादातर नेताओं को विधानसभा का टिकट भी मिला है। आगे पढ़ें अवध ओझा भी पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में हुए शामिल