लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम समुदाय का एकतरफा समर्थन हासिल जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली सपा की टेंशन बढ़ सकती है। बीएसपी प्रमुख मायावती अपनी पार्टी को फिर में फिर से जान भरने के लिए एक्टिव होती नजर आ रही है। कुछ ही दिनों पहले मायावती ने लखनऊ में अपनी पार्टी के समर्थकों की एक रैली का आयोजन किया था।
अब मायावती बुधवार को मुस्लिम समाज से जुड़े एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं। न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को लखनऊ में पार्टी के ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी। यह मुस्लिम समाज के बीच पार्टी की पहुंच को मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा है।
मुस्लिम समाज को और अधिक जोड़ने का होगा प्रयास
बसपा के उत्तर प्रदेश कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, यह बैठक 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे 12- मॉल एवेन्यू में पार्टी के राज्य मुख्यालय में होगी। यह एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक होगी जो बसपा में मुस्लिम समाज को और अधिक जोड़ने के प्रयासों के तहत होगी । पार्टी ने कहा कि मायावती इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।
बयान में आगे कहा गया है कि बसपा अध्यक्ष मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मामले में चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देशों के बारे में भी बात करेंगी। बसपा ने इस महीने की शुरुआत में 9 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक दलित नेता कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक जनसभा की थी।
