समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इतने वर्षों तक जेल में रहा हो और उसके बाद भी उसे जनता जिता रही है, इसका मतलब वह जनता के बीच में रहकर उसका दुख दर्द बांटता था।
अंसारी परिवार के साथ है जनता- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार जनता के साथ नहीं खड़ी होती, उसका दुख दर्द नहीं बांटती, उसके साथ जनता भी नहीं खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि जिस दिन घटना हुई और उसके बाद आज तक जिस तरीके से लोग परिवार से जुड़ रहे हैं, इसका अर्थ है कि परिवार जनता के बीच रहकर उनका दुख दर्द समझता है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि डेमोक्रेसी बचाने का ये आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि अगर वोट देने नहीं निकले तो डेमोक्रेसी खत्म कर दी जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी इस देश में लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली हुई है और हम सब मिलकर ऐसी ताकतों से लड़ाई लड़ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा है कि जहां तक मुख्तार अंसारी की मौत का सवाल है, जिस व्यक्ति ने खुद कहा हो कि मेरी जान चली जाएगी क्योंकि मुझे जहर दिया जा रहा है, यह चिंताजनक है। अक्घिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में इससे पहले भी जिन-जिन लोगों ने आरोप लगाया, उसके साथ गलत हुआ। जो सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह सरकार न्याय नहीं दे सकती।
गाजीपुर से जीतेगी बीजेपी- केशव मौर्य
इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि इससे सपा को नहीं बल्कि भाजपा को फायदा है। उन्होंने कहा, “भाजपा आजमगढ़, लालगंज और गाजीपुर से चुनाव जीत रही है। चारों तरफ कमल ही कमल खिल रहा है।” उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों विश्वास करते हैं और बीजेपी सभी 80 सीटों पर चुनाव जीत रही है।
अखिलेश हमारे परिवार के गार्जियन- उमर अंसारी
अखिलेश यादव की अंसारी परिवार से मुलाकात के बाद मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कहा, “अखिलेश यादव हमारे परिवार के गार्जियन हैं।मुलायम सिंह यादव जी ने हमारे पिता का हाथ पकड़कर चलना सिखाया। अब वह काम अखिलेश जी करेंगे और वही हमारे गार्जियन हैं। नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया।”