यूपी में नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Chunav) और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। अखिलेश यादव इन चुनावों में मायावती के कट्टर समर्थकों को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज एकजुट हो रहा है।

समाजवादी पार्टी मुख्‍यालय (Samajwadi party Head Quarters) से जारी एक बयान में उन्होंने सत्‍तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों के हक और आरक्षण को छीन रही है, बहुजन समाज को अपमानित कर रही है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया, ”इस बार बहुजन समाज को भरोसा है कि समाजवादी सबको जोड़कर बीजेपी का मुकाबला करेगी और बीजेपी को करारी शिकस्त देगी। लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान को बचाने और अपने हक, सम्मान, अधिकार के लिए बहुजन समाज, समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा, ”नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कूड़े के ढेर, गंदगी, बढ़े गृह कर, जल कर और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ वोट देकर भाजपा को हराएगी।”

सपा प्रमुख (Samajwadi Party Chief) ने यह भी कहा कि जनता शहरों में भाजपा की अव्यवस्था से त्रस्त है। सफाई व्यवस्था न होने से शहरी क्षेत्रों में डेंगू, टाइफाइड समेत तमाम बीमारियों से आम जनता परेशान रही है। इन तमाम दिक्कतों के लिए भाजपा जिम्मेदार है। भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर नगरों की जनता को धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि कहा कि निकाय चुनाव में जनता बीजेपी से इन सबका हिसाब लेगी। इससे पहले सोमवार को रायबरेली में सोमवार को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक समारोह में बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा था, ”हम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर (Bhim Rao Ambedkar) और मान्यवर कांशीराम (Manyavar Kansiram) के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। हम बहुजन समाज में सेंध लगाने नहीं, बहुजन समाज को बांधने वाले हैं।” (इनपुट- भाषा)