Narad Rai Attack on Yogi Govt: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने सोमवार (22 अगस्त) को योगी सरकार को लेकर कहा कि जिस दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिस दिन मन बना लेंगे उसके 15 दिन के अंदर योगी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अंदर ही अंदर बीजेपी के 150 से ज़्यादा विधायक दुखी हैं।

नारद राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अखिलेश यादव जिस दिन मन बना लेंगे उसके 15 दिन के अंदर योगी सरकार गिर जाएगी। अंदर खाने में बीजेपी के 150 से ज़्यादा विधायक दुखी हैं, मंत्री लोग दुखी हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बृजेश जी का चेहरा देखा है आपने, क्या उनके अंदर घाव नहीं है। गडकरी जी से मुलाक़ात हुई थी जिस दिन उन्हें पार्लियामेंट्री बोर्ड से हटाया है। ये घाव खुद उन्होंने पैदा किया है कि उनकी सरकार चलने वाली नहीं है।”

सपा नेता ने कहा, “जिस दिन से योगी जी जिस दिन से मुख्यमंत्री बने हैं, भाजपा का कोई भी नेता उन्हें पसंद नहीं करता है। 50-50 करोड़ लेकर आरटीओ में पोस्टिंग हो रही है। जब इस तरह सरकार चलेगी तो ज्यादा दिन ये टिकने वाली नहीं है बस अखिलेश जी मन बना लें।”

सपा का सदस्यता अभियान: दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है। इसी क्रम में अभियान के जिला प्रभारी नारद राय चंदौली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में सैयदराजा विधानसभा के दियां ग्राम सभा में आयोजित सदस्यता अभियान में शिरकत की।

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नारद राय ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और झूठे वादे करने वाली और जुमले वाली सरकार से बच के रहने का लोगों से आग्रह किया।

वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स ने सपा नेता के इस दावे पर जमकर मजे लिए। आयुष कुमार (@AyushKr2020) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “सस्ता नेपाली गांजा फूंक कर आए हैं।” पीयूष पुरी (@piyushpuri1007) नाम के एक यूजर ने सवाल किया, “तो मतलब अभी गए विधानसभा में अखलेश जी का मन नहीं था?”