केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन जारी है। बिहार के कई जिलों में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। इसी दौरान आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर एक टिकट कार्यालय से तीन लाख रुपये लूट लिए गए।

टिकट काउंटर प्रभारी ने बताया कि हम यात्रियों को टिकट दे रहे थे, अचानक भारी भीड़ ने पथराव किया और कार्यालय में आग लगा दी और उन्होंने ने तीन लाख रुपये नकद लूट लिए।

बिहार सरकार ने कैमर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण ज़िलों में आज से 19 जून तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

बिहार में में पटना, खगड़िया, भागलपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर और आरा सहित बिहार के 19 जिलों में सड़क और रेल यातायात बाधित है। वहीं अब तक 160 से अधिक ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम सालों से सेना भर्ती का इंजतार कर रहे हैं और अब सरकार सिर्फ चार साल के लिए ही सेना में भर्ती करेंगी। प्रदर्शनकारी की मांग है कि पुरानी सेना भर्ती को फिर से बहाल किया जाएगा।बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर हमला किया। इस हमले में पुलिसकर्मी को भी चोटें आई।

दानापुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभी स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है। करीब डेढ़ हजार की संख्या में भीड़ दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। सभी को यहां से हटा दिया है। करीब 2 दर्जन लोगों को गिरफ़्तार किया है।

हरियाणा सरकार ने नई सेना भर्ती नीति के मद्देनजर कानून व्यवस्था को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले 24 घंटों के लिए लागू रहेगा।

वहीं हैदराबाद में ‘अग्निपथ’ विरोध प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हैं। कुल 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से एक व्यक्ति की छाती में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।