Jignasa Sinha

Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली में श्रद्धा वाकर मर्डर (Shraddha Walker Murder) केस की जांच जारी है। इस कड़ी में मर्डर के आरोपी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मंगलवार को महरौली वन क्षेत्र लेकर गई। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आफताब पूनावाला को इसलिए वन क्षेत्र लेकर गए, ताकि श्रद्धा के अंगों को बरामद किया जा सके। पुल‍िस का कहना है क‍ि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े क‍िए थे। इन टुकड़ों का फ्र‍िज में रखा था और बारी-बारी से महरौली के जंगली इलाके में फेंका करता था। पुल‍िस के मुताब‍िक यह कबूलनामा आफताब का है। इसी के आधार पर उसे महरौली के जंगली इलाके में ले जाया गया। वहीं इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) को सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी हत्या के संबंध में पूछताछ के लिए पूनावाला के दोस्तों से भी संपर्क कर रहे हैं।

कई नेता इस हत्‍याकांड को लव ज‍िहाद के नजर से देख रहे हैं और आरोपी के ल‍िए फांसी की मांग कर रहे हैं। घटना के व‍िरोध में मंगलवार को द‍िल्‍ली और मुंबई में प्रदर्शन भी हुए।

बता दें क‍ि हत्‍या छह महीने पहले की गई है। ऐसे में पुल‍िस के ल‍िए जांच काफी चुनौतीपूर्ण है। एडिशनल डीसीपी (South Delhi) अंकित चौहान ने कहा, “आरोपी से पूछताछ की गई और उसने खुलासा किया कि दोनों अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ते थे। वे मई में दिल्ली शिफ्ट हो गए और कुछ दिन बाद फिर से मारपीट करने लगे। आरोपी ने गला घोंट कर हत्या करने की बात कही है। हमने जंगल से शव के संदिग्ध टुकड़े बरामद किए हैं। हमारी प्राथमिकता शरीर के अंगों को बरामद करना और फोरेंसिक रिपोर्ट से पुष्टि करना है। आरोपी पुलिस हिरासत में है।”

वहीं श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि आफताब पूनावाला से मिलने के बाद श्रद्धा अचानक बदल गई थी उन्होंने कहा, “पूनावाला से मिलने से पहले वह एक अलग इंसान थी। वह प्यारी और महत्वाकांक्षी थी। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन उससे मिलने के बाद वह बदल गई। उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया था और शायद ही कभी अपनी माँ से बात करती थी। मैं उसकी माँ की मृत्यु के बाद चिंतित था। मुझे पता था कि वह उस लड़के के साथ एक जहरीले रिश्ते में थी। मैंने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी।”

विकास वॉकर ने कहा, “हमने आखिरी बार 2021 में फोन पर बात की थी। मुझे अब बातचीत याद भी नहीं है लेकिन वह खुश नहीं थी। वह परेशान थी क्योंकि मैंने उन्हें स्वीकार नहीं किया। हमारे परिवार में इस तरह के अंतर्धर्म/अंतर्जातीय संबंध नहीं हैं। मैं कैसे कर सकता था? मैंने उससे कहा था कि मुंबई मत छोड़ो। मैं पूनावाला से दो साल पहले एक बार मिला था, जब मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। मेरी बेटी तनाव में थी और वह वहां था लेकिन हमने ज्यादा बात नहीं की। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने महीनों तक सब कुछ छुपाया।”

श्रद्धा के पिता ने कहा कि अगर आफताब पूनावाला ने पूछताछ के दौरान जो कुछ भी दावा किया है, वह किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह मेरी बेटी की हत्या करने और महीनों तक सब कुछ छुपाने के लिए कड़ी सजा का हकदार है। विकास वॉकर ने कहा कि काश हमें पता होता कि क्या हो रहा है। उसके दोस्तों ने हमें सूचित किया था कि वह लापता थी।