एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग एक परिवार की लाठी- डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के झुंझुनू जिले का है। गौरतलब है कि हाल ही में गुड़गांव का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें एक मुस्लिम परिवार की पिटाई की गई थी।
उदयपुरीवाटी का है मामला: न्यूज सेंट्रल 24*7 की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो राजस्थान के झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे का है। जहां भीड़ ने हाजी यासीन शेख और उनके परिवार पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में हाजी यूसुफ शेख के परिवार के 8 लोग जख्मी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि झगड़े में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है और जमीन के विवाद से यह पूरा मामला जुड़ा है। पुलिस ने आगे बताया कि समद कालाक और बीरबर सैनी नाम के लोगों ने हाजी यासीन शेख की दुकान के पास जमीन खरीदी है। इस जमीन पर समद कालाक और बीरबल सैनी कुछ निर्माण कार्य करा रहे थे। इस निर्माण कार्य के चलते दुकान को कोई नुकसान न पहुंचा दे। इस बात के चलते दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि यासीन शेख के परिजनों की तरफ से बीरबल सैनी की तरफ पत्थर फेंक गया था।
https://twitter.com/imMAK02/status/1115230630181318658
गुरुग्राम में भी सामने आया था ऐसा मामला: बता दें कि मार्च में ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के धमसपुर में सामने आया था। जहां मुस्लिम परिवार और उनसे मिलने आए रिश्तेदारों को लाठी और डंडों सी पीटा गया था। जानकारी के मुताबिक होली की शाम करीब 20-25 लोग मुस्लिम परिवार के घर घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। एफआईआर के मुताबिक पीड़ित का नाम मोहम्मद साजिद है। जो मूल रूप से यूपी का ही रहने वाला है और पिछले कई सालों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। पीड़ित साजिद के भतीजे दिलशाद ने बताया था कि समस्या उस वक्त शुरू हुई जब वो अन्य लोगों के साथ घर के पास खाली पड़े प्लॉट में क्रिकेट खेल रहे थे। पुलिस को दी शिकायत में दिलशाद ने आरोप लगाया, ‘दो अज्ञात लोग बाइक पर आए और कहने लगे कि हम यहां क्या कर रहें हैं? हम पाकिस्तान चले जाएं और वहां खेलें। वो लड़ने लगे। जब मेरे चाचा ने बीच बचाव किया। बाइक के पीछे बैठे दूसरे शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और कहा, ‘रुको…हम तुम्हें बताएंगे।’ दस मिनट बाद तीन बाइक पर छह लोग आए। कुछ लोग पैदल चलकर घर की तरफ आ रहे थे। उनके हाथ में भाला, तलवार और लाठी जैसे हथियार थे।’