कांग्रेसी नेता दिग्विज सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना कहने पर मोदी सरकार को खुली चुनौती दी है। दिग्विजय ने ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्रीगण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं। वह मैंने दिल्ली से किया था, जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें। बता दें कि दिग्विजय ने मंगलवार (5 मार्च) को एक ट्वीट में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना बताया था।
क्या बोले थे दिग्विजय सिंह? : दिग्विजय ने मंगलवार (5 मार्च) को एक के बाद एक पांच ट्वीट किए। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताते हुए लिखा था, ‘‘पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई Air Strike के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। वहीं, पीएम मोदी पर हमला करते हुए दिग्विजय ने कहा था, ‘‘आप, आपके वरिष्ठ नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से सिर्फ अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वह हमारे देश के जवानों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है।’’
मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी का वार: दिग्विजय सिंह के दुर्घटना वाले बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से उन पर हमला बोला था। पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह का बिना नाम लिए कहा था, ‘‘आज सुबह ही इन महाशय ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया। यही इनकी मानसिकता है। आतंकियों को बचाने और उनका पक्ष लेने के लिए अब ये उनके द्वारा किए गए हमले को महज एक हादसा बता रहे हैं। पीएम मोदी के इस हमले के बाद दिग्विजय सिंह ने उन्हें खुली चुनौती दी है। साथ ही, कहा कि मैंने दिल्ली से वह ट्वीट किया था। अगर इनमें हिम्मत है तो मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दें।