बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ विचार जाहिर करने के बाद एक नामी मलयालम एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। वामपंथी विचारों से प्रभावित एक्टर विनायकन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि आरएसएस का एजेंडा केरल में नहीं चलेगा। उन्होंने यह भी कहा था कि लोकसभा चुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की जानी चाहिए। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एलडीएफ की हार पर मीडिया वन चैनल से बातचीत के दौरान विनायकन ने कहा, ‘केरल के लोगों को यह आत्ममंथन करना चाहिए कि राज्य में क्या गलत हुआ?’
बता दें कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी एलडीएफ को आम चुनाव में इस बार महज 1 सीट मिली, जबकि बाकी की 19 सीटें कांग्रेस की अगुआई वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के खाते में गईं। बीजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं गई। बीजेपी को यहां इससे पहले भी कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। हालांकि, पार्टी को उम्मीद थी कि सबरीमाला मंदिर विवाद की वजह से उसे फायदा पहुंचेगा।
केरल में बीजेपी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर अवॉर्ड विजेता एक्टर विनायकन ने कहा, ‘वह केरल में कुछ भी नहीं कर पाएंगे। हम स्मार्ट लोग हैं। क्या हमने इस चुनाव में ऐसा होता नहीं देखा?’ एक्टर ने यह भी कहा कि उनकी राजनीति के हिसाब से वह हर चीज पर सवाल उठाते हैं लेकिन उनका काम फिल्मों में एक्टिंग करना है। उधर, एक्टर ने जैसे ही इंटरव्यू का वीडियो गुरुवार रात फेसबुक पर शेयर किया, वह ट्रोल्स की धमकियों और अपमान का शिकार हो गए।
कई यूजर्स ने विनायकन के फेसबुक वॉल पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें पोस्ट कर दीं। वहीं, कई ने धमकी दी कि अब वे उनकी फिल्में नहीं देखेंगे। एक यूजर ने विनायकन को आरएसएस के साथ न खेलने की वॉर्निंग तक दे डाली और कहा कि ऐसा करना उनके लिए बेहद महंगा साबित हो सकता है। वहीं, एक यूजर ने कहा कि मोदी एक्टर की वोट की वजह से संसद नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि विनायकन की फिल्म थोटप्पन 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

