Bihar Boat Accident: बिहार की राजधानी पटना (Patana) के मनेर (Maner) में आज एक बोट पलटने (Boat Capsized) से बड़ा हादसा हो गया है। इस बोट में 14 यात्री सवार थे और अचानक से बोट पलट गई जिसके बाद 7 लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन 7 लोग अभी भी लापता हैं। एएसआई सत्य नारायण सिंह, मनेर ने बताया कि एनडीआरएफ (NDRF) की टीम राहत और बचाव के अभियान में लगी हुई है।

Boat के अनियंत्रित होने के बाद हुआ हादसा

यह हादसा शुक्रवार (30 जनवरी) को तब हुआ जब गांव के लोग जानवरों के लिए चारा काटकर गंगा नदी के उस पार से गांव की ओर लौट रहे थे। इस हादसे में नाव अनियंत्रित हो कर गंगा नदी के बीच में पलट गई जिसके बाद हादसे में नाव पूरी तरह से डूब गई। इस नाव में 14 लोग सवार थे जिसमें 7 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली और वो बाहर निकल आए लेकिन अभी 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जैसे ही इस हादसे की जानकारी गांव में पहुंची गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Boat हादसे के बाद NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची

नाव के डूबने की खबर सुनकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित एनडीआरएफ टीम राहत और बचाव के लिए घटना स्थल पर पहुंची। को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। बताया जा रहा है कि घंटों मशक्कत के बाद भी लापता 7 लोगों को निकाल पाने में प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Accident में लापता लोगों को तलाश जारी- थानाध्यक्ष

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नाव में सवार डूबे हुए 7 लोगों का नाम टुनटुन राय (पिता का नाम बबन राय), मेघनाथ राय (पिता का नाम रविंद्र राय) झुनझुन साहू (पिता का नाम भागीरथ साव), सुधीर राय (पिता का नाम केशव राय), अखिलेश राय (पिता का नाम जोगेश्वर राय), मनीष राय (पिता का नाम वीरेंद्र राय), पवन कुमार (पिता का नाम गणेश राय) शामिल हैं। मनेर थाना प्रभारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता लोगों को ढूंढने के लिए गंगा नदी में राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।