Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले चुनावी शोर देश भर में गूंज रहा है। प्रदेश के नेता लगातार सभाएं और यात्राएं कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव की सभा में एक चौंकाने वाला वाकया हुआ। एक शख्स ने जहानाबाद में सभा के दौरान नारा लगाया- अबकी बार तेजस्वी सरकार। इस बात को सुनकर तेज प्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि यहां बकवास मत करो। सरकार जनता बनाती है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज प्रताप यादव ने कहा, “यहां पर फालतू की बात मत करो, तुम आरएसएस के हो क्या। अभी तुम्हे पुलिस पकड़कर ले जाएगी, यहां पर फालतू की बात मत करो। जनता की सरकार रहती है किसी व्यक्ति विशेष की सरकार नहीं रहती है। जो घमंड में रहेगा वो जल्दी गिरेगा, सही में अगर नौटंकी करोगे तो रोजगार नहीं मिलता है। इस बात का ध्यान रखो की नौटंकी में रहोगे तो रोजगार नहीं मिलेगा।”

मुझे भगवान ने एक मौका दिया – तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “उन लोगों के झांसे में मत आना जो ‘टीम तेज प्रताप यादव’ को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया। जो अपना किसी का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा। इसीलिए हमने लोगों को शुरू से कहा कि हम को किसी भी पद का लालच नहीं है। हमको मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है। आपने देखा था कि किस तरह से श्रीराम चंद्र को वनवास हुआ था। सब लोग जानते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है और हम कोई अंदर बिल में बैठने वाले हैं।”

लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला

मई में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने व्यक्तिगत आचरण और नैतिक मूल्यों में कमी का हवाला देते हुए अपने बड़े बेटे को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और परिवार से भी निकाल दिया था। लालू ने कहा था, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। मेरे बड़े बेटे के कार्य, सार्वजनिक आचरण और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे परिवार के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए इन परिस्थितियों में मैं उसे पार्टी और परिवार से निकाल रहा हूं। तत्काल प्रभाव से उसकी किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं होगी। उसे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”

ये भी पढ़ें: ‘शादी हुई नहीं और सुहागरात…’, महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन? सवाल सुनते ही बिगड़ीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य