भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को देश का तीसरा सबसे बड़ा शौर्य सम्मान ‘वीर चक्र’ मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। बता दें कि 27 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी एफ-16 को अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन से मार गिराया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने यह घुसपैठ बालाकोट में भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद की थी।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र मिल सकता है। वहीं, बालाकोट एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने के लिए मिराज-2000 उड़ाने वाले 5 जांबाजों को वायु सेना मेडल दिया जा सकता है। सेना के एक अधिकारी की मानें तो मिग-21 बाइसन से एफ-16 को मारकर अभिनंदन ने इतिहास रच दिया था। विशेषज्ञों का कहना है कि अलग-अलग पीढ़ियों वाले एक विमान द्वारा दूसरे को मार गिराने का यह पहला मामला है।

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बता दें कि अभिनंदन ने जैसे ही एफ-16 को ढेर किया था, उसके कुछ देर बाद ही उनका विमान भी क्रैश हो गया था। वह विमान से कूदे, लेकिन पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने उन्हें महज 60 घंटे में ही रिहा कर दिया था। इसके बाद अभिनंदन इंडिया लौट आए थे।

गौरतलब है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की गई थी। उस दौरान जैश के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

[bc_video video_id=”6008926012001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वीर चक्र देश का तीसरा सबसे बड़ा शौर्य पुरस्कार है। पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे नंबर पर महावीर चक्र आता है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनंदन फिलहाल अपनी चोटों से उबर रहे हैं। जब वह फिट हो जाएंगे तो बेंगलुरु स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन उन पर कई टेस्ट करेगा। इसके बाद ही अभिनंदन को दोबारा उड़ान भरने के लिए मंजूरी मिलेगी।