Mukesh Goyal: एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आप नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी ने एक स्टिंग वीडियो जारी कर मुकेश पर जेई से एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता (BJP Spokesperson) संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि मुकेश एक करोड़ लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं।
मुकेश गोयल दिल्ली नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से चुनाव लड़ रहे हैं। पात्रा ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कट्टर भ्रष्ट पार्टी के कट्टर भ्रष्ट नेता मुकेश गोयल आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं। उनका स्टिंग सामने आया है।
पात्रा ने कहा कि मुकेश गोयल को एमसीडी का एक घाघ नेता माना जाता है और अरविंद केजरीवाल भी इनसे सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा कि एमसीडी से जुड़े किसी मामले में इनकी सलाह के बिना केजरीवाल कोई फैसला नहीं लेते हैं। पात्रा का कहना है कि मुकेश की सहमति के बाद ही आप ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी की पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है और आप ठगों को ठगने वाली पार्टी है। पात्रा ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के हर पेड़ पर भ्रष्ट उल्लू बैठ हुआ है, तो आप समझ सकते हैं कि अंजाम क्या होगा।
संबित पात्रा ने स्टिंग दिखाने से पहले कहा कि आप खुद उस नेता के मुंह से सुनेंगे कि वह कैसे अफसर से पैसा मांग रहा है और कह रहा है कि दिवाली है। बड़े-बड़े लोगों को हमें गिफ्ट देना है… मैं कहां से इतना बड़ा गिफ्ट दूंगा। इतना ही नहीं, बीजेपी नेता के मुताबिक, मुकेश गोयल ने अफसर से मांग की कि वह 20-25 या 50 लाख नहीं बल्कि मिनिमम प्राइस (एक करोड़ रुपये) लेकर आना और अगर मिनिमम प्राइस लेकर नहीं आए तो अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
आप नेता का पलटवार, कहा- करूंगा मानहानि का केस
वहीं, संबित पात्रा के इन आरोपों पर मुकेश गोयल ने पलटवार किया और कहा कि वे मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने इस स्टिंग को फर्जी क्लिप करार दिया और कहा कि बीजेपी ओछी हरकतों पर उतर आई है। मुकेश गोयल ने यह भी कहा कि उन्होंने 25 साल निगम के कई पदों पर काम किया, लेकिन आज तक कोई आरोप नहीं लगा।