आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (1 अगस्त, 2022) को कहा, ‘गुजरात के लोगों के सामने दो विकल्प हैं, अगर उनको (भाजपा को) वोट देंगे तो ज़हरीली शराब मिलेगी और हमको वोट देंगे तो रोज़गार मिलेगा। जनता को चुनना है कि उनको दोनों में से कौन सा मॉडल चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों को रोजगार की गारंटी देता हूं। राज्य के हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे।
बता दें, गुजरात में पिछले दिनों जहरीली शराब के सेवन के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। इस मुद्दे पर संसद सत्र के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष ने राज्य में शराबबंदी के बीच इस घटना को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। वहीं एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि 50 से अधिक मौतों के बाद भी जहरीली शराब बिक रही है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में शराबबंदी के बीच शराब की होम डिलीवरी धड़ल्ले से हो रही है। गुजरात के भावनगर में पॉलिथीन में भरकर शराब बेची जा रही है। इस रिपोर्ट में दिखाया गया है कि एक स्थानीय शख्स इलाके की तंग गली में जाता है और उसे बेहद आसानी से शराब मिल जाती है। पॉलिथीन की पोटली में शराब पूरे इलाके में बेची जा रही है और प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बता दें, हाल ही में गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा था। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद गुजरात में शराब कहां से आ रही है। उन्होंने कहा 15 साल में गुजरात में 845 से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है।
गुजरात के जहरीली शराब कांड के बाद सूरत के BJP बोर्ड प्रमुख शांतिलाल सुप्रिया का शराब पीते हुए वीडियो सामने आया था। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो भी खासा वायरल हो रहा है। इसमें वो सवाल पूछते दिखते हैं कि कहीं केजरीवाल ने तो गुजरात में जहरीली शराब नहीं पहुंचा दी। उनका कहना है कि बीते 20 सालों में इस तरह की घटना तब हुई जब अरविंद केजरीवाल के वहां पर चरण पड़े।