Delhi MCD: दिल्ली में होने जा रहे नगर निगम के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में पार्टी 134 उम्मीदवार उतारे हैं। ये चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं।

पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद लिस्ट की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि पार्टी बाकी 120 उम्मीदवारों की लिस्ट शनिवार को जारी कर सकती है। बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर है। उधर, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है, इसलिए उन्होंने गुजरात और एमसीडी दोनों चुनाव एक साथ निर्धारित किए हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी चाहती है कि आप के अभियान को मोड़ दिया जाएगा, लेकिन लोगों ने गुजरात और दिल्ली एमसीडी में भी आप को वोट देने का फैसला लिया है।

दिल्ली नगर निगम में कुल 250 सीटें हैं और सभी सीटों पर 4 दिसंबर को चुनाव होगा। बताया गया कि आम आदमी पार्टी के टिकट पर एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। इसके बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी पीएसी की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया।

आज ही जारी की थी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले आज शाम ही आप ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। इनके अलावा, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, कैलाश गहलोत और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी शामिल है।

वहीं लिस्ट में, राघव चड्ढा, राज कुमार आनंद, इमरान हुसैन,हरभजन सिंह, सुशील गुप्ता, आदिल अहमद खान, हरोजत सिंह बैंस, पंकज गुप्ता, हरपाल सिंह चीमा, एनडी गुप्ता, अमन अरोड़ा, दिलीप पाण्डेय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राखी बिड़ला, राजेंद्र पाल गौतम, सोमनाथ भारती, संजीव झा, कुलदीप कुमार, दुर्गेश पाठक, जरनैल सिंह, विशेष रवि, पंकज गुप्ता, शहनाज हिंदुस्तानी और मदन लाल का नाम शामिल है।