Gujarat Assembly Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में कई बड़ी रैलियों में वहां की जनता से कई बड़े वादे कर रही है।
वहीं गुजरात की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने और युवाओं में अपनी पैठ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार (18 सितंबर, 2022) को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया। जिसका उद्देश्य इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को तेज करना है।
सह-प्रभारी के रूप में चड्ढा राज्य में पार्टी के राजनीतिक और चुनावी मामलों की निगरानी करेंगे। इससे पहले वह पंजाब में भी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आप ने एक बयान में कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपने अभियान को तेज करते हुए आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्य इकाई का सह-प्रभारी नियुक्त किया है।’
हम भाजपा के 27 साल के कुशासन का डटकर मुकाबला करेंगे: राघव चड्ढा
वहीं राघव चड्ढा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि गुजरात बदलाव चाहता है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी उसके लिए मैं तैयार हूं। हम भाजपा के 27 साल के कुशासन का डटकर मुकाबला करेंगे।
फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को पंजाब का सह-प्रभारी नियुक्त किया था, जो उस समय दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक थे। पार्टी ने पंजाब में शानदार जीत दर्ज की और सीमावर्ती राज्य के कुछ सबसे बड़े राजनेताओं को हराकर सत्ता में आई। आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक गुजरात इकाई के प्रभारी हैं।
बता दें, आम आदमी पार्टी ने हाल के हफ्तों में गुजरात में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के दौरे किए। इस दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गाों के साथ कई बैठकें भी कीं। जिसका उद्देश्य आप को राज्य में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में पेश करना है।