Satyendar Jain Jail VIP Treatment : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में पैर मालिश करवाने का मामला और तूल पकड़ गया है। कोर्ट में भी और कोर्ट के बाहर भी। प्रवर्तन निदेशालय यानि Enforcement Directorate (ED) ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि वीडियो लीक करने में उसका हाथ नहीं है। उधर, कोर्ट के बाहर खबर आई कि वीडियो में जो शख्स सत्येंद्र जैन का मसाज करता दिख रहा है, वह रेप का आरोपी कैदी है। इसके बाद बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर और हमलावर हो गई है।
मंगलवार को कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकील ने ईडी पर जैन को बदनाम करने का आरोप लगाया। जैन के वकील वीडियो लीक मामले को लेकर कोर्ट गए थे।
Massage Video Leak पर ईडी ने ये कहा
सत्येंद्र जैन के हलफनामे पर ईडी की ओर से जवाब दायर करते हुए वकील जोहेब हसन और एनके मट्टा ने कहा कि वीडियो वाला पेन ड्राइव केवल दो लोगों के पास था। हमारे पास 14 दिन रहा। लेकिन जैसे ही जैन के वकीलों के पास गया, एक दिन बाद ही लीक हो गया। ऐसे में हमें निष्पक्ष जांच को लेकर चिंता हो रही है।
सत्येंद्र जैन के वकील का जवाब
सत्येंद्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने दलील दी। मेहरा ने कहा- हमारा जवाब मीडिया को लीक किया गया। सब कुछ टीवी चैनलों पर चल रहा था। तो क्या यह जैन ने लीक किया?
सत्येंद्र जैन की लीगल टीम का यह भी कहना है कि जेल में जैन को व्रत का खाना नहीं दिया गया, जिससे उनका वजन 28 किलो कम हो गया है। लीक मामले में अब कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा, जबकि खाना न दिए जाने का मामला बुधवार को सुना जाएगा।
Satyendar Jain massage clip में दिख रहा शख्स रेप का आरोपी!
मंगलवार को सत्येंद्र जैन मसाज मामले में जहां कोर्ट में सरगर्मी रही, वहीं बाहर भी विवाद रहा। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के तिहाड़ जेल में मसाज कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद से यह मामला बढ़ता ही दिखाई दे रहा है। भाजपा इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार तीखे हमले बोल रही है। अब इस मामले में एक नयी जानकारी सामने आ रही है।
Leaked Video में दिख रहा सत्येंद्र जैन का मसाज कर रहा व्यक्ति कौन?
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मंत्री का मसाज करने वाला शख्स रेप का आरोपी है। तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाले कैदी का नाम रिंकू है। उस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाया गया है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार मसाज करने वाला शख्स रिंकू साल 2021 में गिरफ्तार हुआ था। आरोपी पर उसी की नाबालिग बेटी ने आरोप लगाया था कि उसके पिता ने घर में उसका रेप किया है। नाबालिग लड़की दसवीं की छात्रा थी।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आया बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ने इस मामले पर बयान दिया है। जेल में बंद मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन को दिए गए वीआईपी इलाज और मसाज के बाद भाजपा के आरोपो पर बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन ‘फिजियोथेरेपी’ करवा रहे हैं। यह मालिश नहीं है।
उन्होने कहा कि भाजपा इसे मसाज और वीआईपी ट्रीटमेंट कह रही है लेकिन यह फिजियोथेरेपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ही थे जिन्हें गुजरात में वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। जब अमित शाह गुजरात में यहां मंत्री थे तो उन्हें यहां वीआईपी ट्रीटमेंट मिला जैन के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जिस वायरल वीडियो पर विवाद हुआ था, उसे देखें
भाजपा (BJP) ने की जांच की मांग
भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आप मंत्री के तिहाड़ जेल से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बयान दिया है कि आप सत्येंद्र जैन से मिलने कौन कौन जेल में आ रहे उन सभी लोगों की पहचान की जाए। मनोज तिवारी ने यह भी मांग की है कि आप मंत्री को तिहाड़ से ट्रांसफर कर किसी अन्य जेल भेज दिया जाए। उन्होने वायरल वीडियो को आधार बनाकर सवाल किया कि कोई कैसे एक कैदी से इस तरह जेल में मिल सकता है ? आप मंत्री अपने मंत्री होने का फायदा उठा रहे हैं। मैं इस बात के लिए कोर्ट समेत राज्यपाल को भी लिखने की कोशिश करूंगा।
तिहाड़ जेल (TIhar Jail) के अधिकारियों ने दिया बयान
तिहाड़ जेल के अधिकारियो ने इस मामले पर कहा कि विचाराधीन कैदी और दोषी जेल में काम कर सकते हैं लेकिन केवल सार्वजनिक कार्य/सेवा में शामिल हो सकते हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर राजनेता, व्यवसायी, प्रभावशाली लोग कैदियों से निजी काम करवाते हैं। हालांकि जेल मैनुअल के तहत यह सख्त वर्जित है। कैदियों को अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्ड में जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है। यदि कोई कैदी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है तो उसे तिहाड़ जेल परिसर में डॉक्टरों के पास भेजा जाता है जो उनकी मदद करते हैं। या फिर गंभीर बीमारी रहते अस्पताल में भर्ती किया जाता है।