मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक में गांव फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिस के प्रधान आरक्षक (कॉन्सटेबल) की आरोपी के भाई ने आज कथित तौर पर चार पहिया वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। जिला पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत ने बताया, ‘‘भारकच्छ पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक इद्रपाल सिंह सेंगर एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए उसके गांव जमुनिया गये थे। लेकिन वहां आरोपी के भाई अक्षय सिंह राजपूत ने अपने भाई को वहां से भगा दिया और सेंगर को चार पहिया वाहन से कूचल कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि बाद में सेंगर की भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। राजपूत ने बताया कि पुलिस ने अक्षय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी हत्या के बाद से फरार है। पुलिस दोनों आरोपी भाइयों की तलाश कर रही है।