मुंबई आतंकवादी हमलों में अपने माता-पिता को खोने वाला इजराइल का बच्चा मोशे होल्जबर्ग हमलों के बाद मंगलवार को पहली बार मुंबई आया। ग्यारह साल के मोशे ने कहा कि वह मुंबई आकर खुश है। भारत मेरे दिल में बसता है। मोशे सुबह आठ बजे के बाद यहां मुंबई हवाई अड्डे पहुंचा। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल यात्रा के दौरान मोशे से मुलाकात कर उसे भारत आने की दावत दी थी। शर्मीले मोशे ने यहां आकर कहा, मैं बहुत खुश हूं। मोशे अपने दादा शिमोन रोसेनबर्ग के साथ यहां आया है। रोसेनबर्ग ने कहा, मैं भारत आकर काफी खुश हूं और प्रार्थना करने के लिए नरीमन हाउस जा रहा हूं।

मैं भारत के लोगों का अभिवादन करूंगा। मैं इस देश में काफी अच्छा महसूस करता हूं। मोशे जब दो साल का था, तब उसके माता-पिता रब्बी गैब्रियल होल्जबर्ग और रिविका) 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा नवंबर 2008 में नरीमन हाउस पर किए गए आतंकी हमले में मारे गए थे। यह यहूदी दंपति यहां नरीमन हाउस में एक सांस्कृतिक केंद्र चलाता था। मोशे की भारतीय आया सैंड्रा सैमुअल ने आतंकी हमले में उसकी जान बचाई थी। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल जुलाई में इजराइल की यात्रा के दौरान मोशे और उसके दादा-दादी से भेंट की थी और उनसे कहा था कि वे लोग कभी भी भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। मोदी के साथ मुलाकात के दौरान मोशे ने कहा था, मुझे नरीमन हाउस के साथ अपना संबंध याद है। मैं आशा करता हूं कि मैं मुंबई आ पाऊंगा और बूढ़ा होने पर मैं वहीं रहूंगा। मैं आपको और भारत के लोगों को प्यार करता हूं।