अगले साल होने वाले यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को बकाया देय राशि का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि हर विभाग के अध्यक्ष ये सुनिश्चित करें कि कर्मचारियों को दिए जाने वाली राशि के भुगतान की फाइल पड़ी न रहे बल्कि उस पर समय से काम हो। सीएम ने कहा कि ऐसा न होने पर संबंधित विभागध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
अपनी टीम के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जिन निजी संस्थाओं या संस्थानों ने सरकार के साथ सहयोग किया है। उनको दिए जाने वाली राशि का भी भुगतान किया जाए जिससे भविष्य में वे सरकार की मदद करने में हिचके नहीं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय में सेवा देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी देय जल्द दिया जाए। कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को सहायता राशि जल्दी देने की बात भी सीएम द्वारा कही गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेश के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सकों ने मानवता की जो सेवा की वो अपने आप में एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस डॉक्टर्स डे के अवसर पर मैं उन्हें हृदय से शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि प्रदेश में गुरुवार तक कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 22,601 हो गई है। वहीं 147 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,06,252 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के मुताबिक, कोविड-19 से कुशीनगर, बरेली, संत कबीरनगर और महाराजगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में 147 नये मामलों में लखनऊ में 14, वाराणसी में 12, मुजफ्फरनगर में सात, जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में छह- छह, जबकि मेरठ में पांच मामले सामने आए हैं ।
बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 260 रोगी ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,80,980 हो गयी है। प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,671 है।