कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट से दिल्ली ने राहत की सांस ली है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,482 मामले सामने आए हैं और इस बीमारी की वजह से 265 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को 9403 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं। मंगलवार को संक्रमण की दर सात फीसद से नीचे दर्ज की गई है।

अब तक दिल्ली में यह बीमारी 22111 मरीजों की जान ले चुकी है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कुल 65004 कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। इस जांच में संक्रमण की दर 6.89 फीसद दर्ज की गई है। दर में कमी आने के बाद कोरोना के मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या भी बढ़ी है। इस समय 14399 मरीज अस्पताल, 657 मरीज कोविड केयर सेंटर में और 128 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय अस्पताल में 9906, कोविड केयर सेंटर में 5600 और कोविड हेल्थ सेंटर में 478 बिस्तर खाली है।

दिल्ली में इस समय कुल 57805 सक्रिय मरीज हैं और 31197 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। नए मरीज आने की वजह से दिल्ली में नए-नए सील क्षेत्र बनाने की भी जरूरत पड़ रही है। इस समय दिल्ली में कुल 570805 सील क्षेत्र हैं। इस प्रकार सील क्षेत्रों की संख्या सक्रिय मरीजों से भी अधिक है। दिल्ली में मंगलवार को 43015 आरटीपीसीआर और 21089 एंटीजन जांच की गई है। अब तक कुल 18407486 जांच की जा चुकी हैं।

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 113310 लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है। इनमें 93718 ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार और 19592 लोगों को दूसरी बार टीका लगाया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1402873 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है और इस बीमारी से कुल 1329899 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक की कुल संक्रमण की दर 7.62 फीसद और मृत्युदर 1.58 फीसद रही है।