यूपी एसटीएफ ने 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के दोषी अबू सलेम के खास गुर्गे को गिरफ्तार किया है। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार रात सलेम के के खास गुर्गे गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।

यूपी पुलिस ने गजेंद्र को मुंबई से गिरफ्तार किया। इससे पहले जानकारी मिलने के बाद गजेंद्र को पकड़ने की जिम्मेदारी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को दी गई। गजेंद्र सिंह अबू सलेम के पैसे को प्रॉपर्टी में निवेश करने का काम करता था। गजेंद्र सिंह अबू सलेम के अलावा गैंगस्टर खान मुबारक का भी करीबी बताया जाता है।

जानकारी के अनुसार गजेंद्र के पास अबू सलेम के पैसे को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी थी। वह इन पैसे को दिल्ली व आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी में निवेश करता था। पुलिस को फिरौती के कई मामलों में भी गजेंद्र सिंह की तलाश थी।

एसटीएफ के एडिशनल एसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गजेंद्र ने 2014 में एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में दिल्ली के एक व्यवसायी से 1.80 करोड़ रुपये लिए थे। जब व्यवसायी ने कुछ समय बाद अपने पैसे वापस मांगे तो नोएडा सेक्टर 18 में उसपर खुलेआम गोलियां चलाई।

व्यवसायी पर जब हमला किया गया उस समय वह अपनी कार में मौजूद था। हमले के समय वह किसी तरह वहां से बच निकला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गजेंद्र सिंह ने व्यवसायी को मारने के लिए शूटर को 10 लाख रुपये दिए थे। जांच एजेंसी ने इस मामले की कड़ियां जोड़ने में कामयाबी पाई थी।

इसके अलावा गजेंद्र सिंह ने अबू सलेम और खान मुबारक की काली कमाई को दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी में निवेश किया था। इसमें से अधिकतर प्रॉपर्टी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खरीदी गईं। धिकारी के अनुसार गजेंद्र सिंह के खिलाफ नोएडा पुलिस स्टेशन में भी कुछ मामले दर्ज हैं। अब इन मामलों की जांच के संबंध में उसे यहां लाया जाएगा।