स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को हर तरफ उल्लास का माहौल था। स्कूल-कॉलेजों में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। सभी जगह ध्वजारोहण किए गये और बच्चों को मिठाइयां बांटी गई। लेकिन बिहार के बक्सर जिले के एक गांव में एक छात्र ने पहले शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उनकी पिटाई कर दी। पिटाई की वजह बहुत ही हास्यास्पद है। छात्र का आरोप है कि उसे मिठाई नहीं दी गई। उसने पूछा कि उसे मिठाई क्यों नहीं दी दी गई।
छात्र ने पहले शिक्षकों से कहासुनी की और दुर्व्यवहार किया
दरअसल बक्सर जिले के चौगाई के मुरार थाना क्षेत्र के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद सभी छात्रों को लड्डू दिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक लड़का वहां आया और शिक्षकों से लड़ने लगा। उसका आरोप था कि उसे लड्डू नहीं दिया गया है। शिक्षकों से कहासुनी करने के बाद आरोपी लड़का वहां से चला गया। बाद में वह गांव के पास दो शिक्षकों पंकज कुमार और हनन कुमार की पकड़कर पिटाई कर दी। आरोपी लड़का बंजरिया गांव का रहने वाला है। इस मामले शिक्षकों का कहना है कि आरोपी लड़का उनके स्कूल का छात्र नहीं है। वह वहां उत्पात मचाने के लिए आया था।
इस बारे में स्थानीय पुलिस ने मीडिया से कहा कि उन्हें शिक्षकों की पिटाई की जानकारी है, लेकिन अभी तक शिक्षकों ने कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है। पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में जमकर चर्चा हो रही है। आम तौर पर सभी स्कूलों में इस अवसर पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मिठाई वितरण का आयोजन होता है।
बिहार में मुख्य कार्यक्रम राजधानी पटना में हुआ। वहां सीएम नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया और प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दीं। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधित किया। देश के दूसरे हिस्सों में भी आजादी के इस पर्व पर विशेष कार्यक्रम हुए और उल्लास के साथ खुशियां मनाई गईं।