गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 बांग्लादेशी इमीग्रेंट्स को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक उन सभी के पास से कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे यह साबित होता है कि वो सभी बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आए थे।

पुलिस ने क्या बताया है?

अब पुलिस के मुताबिक इन सभी बांग्लादेशियों को वापस उनके देश भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्हें जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा। अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से गुरुग्राम पुलिस एक अभियान चला रही है। जितने भी लोग अवैध तरीके से बस्तियों में रह रहे हैं, उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कैसे पता- बांग्लादेशी हैं?

असल में ऐसी जानकारी मिली थी कि गुरुग्राम में अवैध रूप से कई सारे विदेशी नागरिक रह रहे हैं। उनकी तरफ से फर्जी दस्तावेज भी बनवाए गए हैं, ऐसे में जैसे ही गृह मंत्रालय से जांच करने की बात कही गई, पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार कई बांग्लादेशियों को डिटेन किया गया है। उनसे कई घंटे की पूछताछ भी हो चुकी है। अब इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया है कि 10 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास से कुछ बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट भी मिले हैं, अब हम उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।

लोकल लोगों का क्या कहना है?

वैसे पुलिस जरूर दावा कर रही है कि वो सिर्फ विदेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन ले रही है, लेकिन बस्तियों में रह रहे कुछ लोगों का दावा है कि वे सभी बांग्लादेश नहीं बंगाल से आए हैं। इसी वजह से गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल तक में राजनीति गरमा चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो जोर देकर कह चुकी हैं कि पुलिस द्वारा जानबूझकर बंगालियों को निशाने पर लिया जा रहा है।

दिल्ली में भी एक्शन जारी है

वैसे इस समय गुरुग्राम की तरह दिल्ली में भी अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन जारी है। 28 सालों बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है और रेखा सरकार की यह प्राथमिकता में देखा गया है कि अवैध प्रवासियों को राजधानी से बाहर निकलना है, गृह मंत्री अमित शाह भी इस नीति का समर्थन करते हैं।