छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्मसंसद में महात्‍मा गांधी को अपशब्‍द कहने वाले कालीचरण महाराज अब फरार हैं। रायपुर पुलिस अब उन्‍हें मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र में तलाश रही है। कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर में 26 दिसंबर की रात शिकायत दर्ज कराई गई थी। 27 दिसंबर को कालीचरण महाराज ने एक और वीडियो जारी कर महात्‍मा गांधी के बारे में अपशब्‍द कहे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। रायपुर पुलिस के मुताबिक, कालीचरण महाराज अब फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

इस्‍लाम, गांधी और गोडसे पर बोले थे कालीचरण महाराज

रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्मसंसद आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से साधु-संतों ने हिस्‍सा लिया। इसी सभा में कालीचरण महाराज ने महात्‍मा गांधी के हत्‍यारे नाथूराम गोडसे की तारीफ की थी और महात्‍मा गांधी पर अभद्र टिप्‍पणी। कालीचरण महाराज ने सभा में कहा, ‘इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया। उन्‍होंने (मुसलमानों ने ) पहले ईरान, इराक और अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा किया और बाद में राजनीति के माध्‍यम से पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश पर। मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्‍होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्‍या की।’

शिवाजी या राणा प्रताप को राष्ट्रपिता बनाने की कही थी बात

कालीचरण महाराज ने कहा कि राष्ट्रपिता बनाना है तो छत्रपति शिवाजी, राणा प्रताप और सरदार पटेल जैसे लोगों को बनाना चाहिए, जिन्होंने राष्ट्रकुल को एकत्र करने का काम किया। उन्‍होंने महात्‍मा गांधी को देश का बंटवारा करने का जिम्मेदार भी बताया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि महात्‍मा गांधी ने भगत सिंह, राजगुरु की फांसी रुकवाने के लिए कुछ नहीं किया।

रायपुर के पूर्व महापौर ने दर्ज कराई शिकायत

कालीचरण महाराज के इस बयान के बाद पूरे देश में बवाल मचा और उनके खिलाफ रायपुर में केस भी दर्ज कर लिया। रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने कालीचरण महाराज के खिलाफ FIR कराई। कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505 (2) और धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

FIR के बाद जारी किया एक और वीडियो बोले फर्क नहीं पड़ता

केस दर्ज होने के बाद कालीचरण महाराज कालीचरण ने आठ मिनट का एक और वीडियो जारी किया। इसमें उन्‍होंने कहा, ‘महात्‍मा गांधी को गाली देने का मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी भी दे दोगे तब भी मैं अपने सुर बदलने वाला नहीं हूं। ऐसी एफआईआर से मुझ पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। मैं गांधी विरोध हूं और इसके लिए फांसी भी दोगे तो भी मुझे स्‍वीकार है।

पुणे में भी दिया था विवादित भाषण, वहां भी केस दर्ज

रायपुर धर्मसंसद में दिए विवादित भाषण के अलावा कालीचरण महाराज की एक और क्लिप वायरल हो रही है। यह वीडियो पुणे में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। 19 दिसंबर को पुणे में हुए कार्यक्रम में कालीचरण महाराज के अलावा मिलिंद एकबोटे, नंदकुमार एकबोटे, मोहन शेटे और दीपक नागपुरे भी थे। पुणे पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है।