बीजेपी सासंद विनय कटियार के मुसलमानों को पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजने वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पलटवार किया है। फारूख अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, क्या ये कटियार के बाप का देश है? ये हम सब का देश है…’। बता दें कि ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में एक ऐसा बिल लाने की मांग रखी थी, जिसमें मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने वाले शख्स के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान हो।

ओवैसी की इसी मांग पर कटियार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये तक कह दिया था कि ‘सभी मुसलमानों को पाकिस्तान और बांग्लादेश भेज दिया जाना चाहिए। इस देश में मुस्लिमों को रहना ही नहीं चाहिए। जब जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा किया गया था, तो वह यहां क्यों रह रहे हैं। उनको अलग से जमीन दे दी गई थी तो वह वहीं जाएं। उनका यहां क्या काम है वह बांग्लादेश या पाकिस्तान जाएं।’

हालांकि इस मुद्दे पर खुद असदुद्दीन ओवैसी भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कटियार पर पलटवार करते हुए कहा था कि विनय कटियार उस बुझते हुए चिराग की तरह हैं जो अपने आखिरी समय में भभकता है। अब मैं इस पर क्या कह सकता हूं? उनका कार्यकाल अब खत्म ही होने वाला है। चिराग बुझने से पहले तो बहुत तेज भभकता है। इसमें हम क्या कह सकते हैं और क्या कर सकते हैं?’