यूपी विधानसभा के सातवें चरण का चुनाव सात मार्च को होगा, जिसके बाद 10 मार्च को नतीजें सामने आ जाएंगे। इसी बीच एक लाइव शो के दौरान भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा और उसकी सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार वे अपनी ही सीट पर चुनाव हार रहे हैं।
वे जिस पार्टी के साथ सवार हुए हैं, उसकी साइकिल पहले से पंचर हो चुकी है। भाजपा इस बार 325 से अधिक सीटें जीतकर लाएगी। जिसका जवाब समाजवादी पार्टी के नेता तारिक अहमद लारी ने जवाब देते हुए कहा कि कमल कीचड़ में खिलता है और इनकी सोच भी कीचड़ वाली है। ये सीजनल फूल है, समय से चला ही जाता है और उसके बाद केवल गट्टा ही बचता है।
उन्होंने ओपी राजभर के बारे में कहा कि, जो कीचड़ से आया है वह नहा- धोकर साइकिल पर सवार हुआ है और भाजपा का जाना तय है।
कुंड़ा में लगेगा ताला
सपा नेता ने कहा कि राजा भैया को जब जेल हुई थी तो अखिलेश यादव ने बचाया था। उन्होंने दगाबाजी की है, इस बार सपा की सरकार आते ही कुंड़ा में ताला लग जाएगा। इनकी सत्ता खत्म हो जाएगी। मयावती ने तो केवल जेल ही भेजा था, पर सत्ता में आने के बाद ताला- सील सब लग जाएगा।
ये लोग हैं अधर्मी
भाजपा पर लगातार हमला करते हुए नेता ने कहा कि ये लोग (भाजपा) अधर्मी हैं, इन्हें कुछ आता जाता नहीं है। ये केवल सनातनी होने का ढ़ोंग करते हैं, क्योंकि ये असल में सनातन से होते तो 12 बजे रात के बाद हाथरस में लड़की का शव नहीं जलाते, सुबह होने का इंतजार करते और सनातन धर्म का पालन करते हुए अंतिम संस्कार करते।