-
29 साल की रशियन टेनिस स्टार एलेना वेसनीना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विंबलडन में खेल रही एलेना वेसनीना ने सेमिफाइनल में जगह बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने फैन्स को चौंकाने वाली खबर दी हो, इससे पहले 2014 में वह प्लेब्वॉय मैगनीज के लिए हॉट फोटोशूट कराने के बाद भी सुर्खियों में रही थीं। तस्वीरों में देखिए रियल लाइफ में कैसे रहती है यह टेनिस सनसनी- (Photo Source: Instagram)
-
आपने यूक्रेन की टेनिस स्टार एलेना को कोर्ट में खेलते हुए देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में यह किसी मॉडल से कम नहीं हैं। (Photo Source: Instagram)
-
उन्होंने 2014 में प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। मैगजीन ने उन्हें रूस के एडिसन कवर पेज पर रखा था। (Photo Source: Instagram)
-
एलिना के इस फोटोशूट को पेज-3 मॉडल्स से भी हॉट बताया गया। प्लेब्वॉय मैगजीन के फोटोशूट से पहले कोई भी उनके इस रूप से वाकिफ नहीं था। (Photo Source: Instagram)
-
सेमीफाइनल में अब उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन सेरेना विलियम्स से होगा। (Photo Source: Instagram)
-
बता दें कि इस टैनिस स्टार ने 2015 में बिजनेसमैन पावेल तबंटसोव से शादी कर ली थी। वह अपने हनीमून की तस्वीरों में भी बिकनी में ही नजर आई थीं। (Photo Source: Instagram)