-
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी ही जिंदगी पर बन रही फीचर फिल्म Sachin A Billion Dreams के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में सचिन के क्रिकेट करियर और जिंदगी से जुड़े अनछुए पहलूओं के बारे में दिखाया जाएगा। आगे की स्लाइड में सचिन के अलावा हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। (Photo Source:PTI)
-
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने से पहले युवराज सिंह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने पिता के साथ पंजाबी फिल्मों में काम करते थे।(Photo Source:Express)
-
लिटल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने मराठी मूवी सावली प्रेमची से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी। गावस्कर ने 1988 में नसरूद्दीन शाह की मालामाल में भी कैमियो किया था। (Photo Source:PTI)
-
अजय जड़ेजा भारतीय क्रिकेट टीम के एक जाने-माने क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल ने उनकी क्रिकेट करियर को खत्म कर दिया। उसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना लक अजमाया। साल 2003 में खेल मूवी में वे अहम भूमिका में नजर आए थे।
-
दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव इकबाल, मुझसे शादी करोगी और स्टम्पड मूवी में नजर आ चुके हैं।(Photo Source:PTI)
-
योगराज सिंह ने 30 से ज्यादा पंजाबी और 10 से ज्यादा हिंदी मूवीज में काम किया है। भाग मिल्खा भाग में उनकी मिल्खा सिंह(इरफान खान) के कोच की भूमिका को काफी सराहा गया था। (Photo Source:Express)
-
सलिल अंकोला क्रिकेट की दुनिया में बेशक बड़ा नाम नहीं बन पाया लेकिन वे टीवी में अपने लिए जगह बनाने में कामयाब रहे। सलिल ने टीवी सीरियल चाहत और नफरत में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कुरुक्षेत्र और चुरा लिया है तुमने मूवी में भी किया किया है। (Photo Source:Instagram)
मोहसीन खान पूर्व पाकिस्तानी क्रेकिटर जो कि पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के सलेक्टर्स भी रह चुके हैं ने जेपी दत्ता की फिल्म बंटवारा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद खान ने फेतह और साथी जैसी मूवी में भी काम किया। (Photo Source:AP) -
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1973 में फिल्म चरित्र से किया था।(Photo Source:PTI)
-
साल 2004 में रिलीज हुई मूवी मुझसे शादी करोगी में इरफान पठान, आशिष नेहरा, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और मोहम्मद कैफ भी नजर आए थे। (Photo Source:AP)