-
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस वक्त एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं। अब दोनों टीमें तीसरे मुकाबले के लिए ब्रिसबेन पहुंच चुकी हैं। ब्रिसबेन में मौजूद गाबा का यह मैदान ऑस्ट्रेलिया टीम का गढ़ रहा है। (Photo: Indian Cricket Team/FB)
-
लेकिन पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में यह मैच इस बार और भी रोमांचक होने वाला है। आइए डालते हैं ब्रिस्बेन में कंगारू टीम के टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर: (Photo: Australian Men’s Cricket Team/FB)
-
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में 66 टेस्ट मैच खेला है जिसमें से 42 में उसने जीत दर्ज की। इसके अलावा कंगारू टीम को 10 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। (Photo: Australian Men’s Cricket Team/FB)
-
गाबा में हुए 66 टेस्ट मैचों में से एक मैच टाई रहा और 13 मैच ड्रॉ रहे। (Photo: Australian Men’s Cricket Team/FB) क्रिकेटर्स की तरह हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिलती मैच फीस, जानें फिर कैसे करते हैं खेल से कमाई
-
ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने गाबा में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं। (Photo: Australian Men’s Cricket Team/FB)
-
सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग के हैं उन्होंने 26 पारी में 1335 रन बनाए हैं। (Photo: Ricky ponting/FB)
-
पोंटिंग के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज माइकल क्लार्क हैं जिन्होंने 13 पारी में 1030 रन बनाएं। (Photo: Michael Clarke/FB)
-
वहीं, गाबा में सबसे अधिक रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज ग्रैक चैपल हैं जिन्होंने 1006 रन बनाएं हैं। (Photo: Indian Express)
-
अभी खेल रहे खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 821 रन बनाए हैं। (Photo: Steve Smith/FB)
-
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर 2022 को 6 विकेट से मैच जीता था। उसके बाद अब तक कंगारू टीम ने जीत का स्वाद नहीं चखा है। (Photo: Australian Men’s Cricket Team/FB) किसी ने 52 साल में खेला अपना अंतिम टेस्ट तो किसी ने 47 साल में किया डेब्यू , ये हैं उम्र को धत्ता बताने वाले क्रिकेटर
