-
साल 2024 भारतीय ट्रैवलर्स के लिए बेहद खास रहा। नए-नए डेस्टिनेशन्स पर घूमने और खास जगहों को एक्सप्लोर करने का क्रेज इस साल भी खूब देखने को मिला। यही कारण है कि गूगल सर्च पर भी कई जगहें ट्रेंड करती रहीं। इनमें से कुछ डेस्टिनेशन्स इंटरनेशनल थे, तो कुछ भारत के भीतर स्थित शानदार पर्यटन स्थल। आइए जानते हैं 2024 में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के बारे में। (Photo Source: Pexels)
-
Azerbaijan
अजरबैजान अपनी समृद्ध संस्कृति, आधुनिक आर्किटेक्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए भारतीयों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ। काकेशस पर्वतों और कैस्पियन सागर के किनारे स्थित यह देश बजट फ्रेंडली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के रूप में उभरा। यहाँ के बर्फीले पहाड़, प्राचीन मस्जिदें और फ्लेम टावर्स जैसे आकर्षण टूरिस्ट्स को खूब भाए। (Photo Source: Pexels) -
Bali
इंडोनेशिया का यह खूबसूरत आइलैंड डेस्टिनेशन भारतीयों का फेवरेट बना रहा। बाली अपनी सर्फिंग बीचेस, हरियाली से भरपूर राइस टैरेसेस और मनमोहक मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां के उलूवातु मंदिर, मंकी फॉरेस्ट और सेमिन्याक बीच भारतीय ट्रैवलर्स के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में शामिल रहे। (Photo Source: Pexels) -
Manali
हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन हर साल भारतीय पर्यटकों का दिल जीतता है। 2024 में भी मनाली सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर रहा। यहां के बर्फीले पहाड़, रोहतांग पास, सोलंग वैली और ब्यास नदी के किनारे बिताए गए पल पर्यटकों के लिए यादगार बने। (Photo Source: Pexels) -
Kazakhstan
कजाखस्तान, अपनी अनछुई प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षक संस्कृति के कारण भारतीय पर्यटकों के बीच नया ट्रेंड बनकर उभरा। यहां की झीलें, ग्लेशियर और अल्माटी जैसे शहरों ने भारतीय ट्रैवलर्स का ध्यान खींचा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Year in Search 2024: ‘आम के अचार’ से ‘लेमन बाम’ तक, 2024 में लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च की इन 10 फूड-ड्रिंक की रेसिपी) -
Jaipur
राजस्थान की राजधानी जयपुर को 2024 में भी ट्रैवलर्स ने खूब सर्च किया। ‘पिंक सिटी’ के नाम से मशहूर जयपुर अपनी रिच हेरिटेज, किले और महलों के लिए जाना जाता है। आमेर किला, सिटी पैलेस और हवा महल भारतीयों की पसंदीदा जगहों में शामिल रहे। (Photo Source: Pexels) -
Georgia
जॉर्जिया एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत यूरोपीय देश है, जिसने इस साल भारतीय ट्रैवलर्स का ध्यान आकर्षित किया। यहां के पर्वतीय इलाके, वाइनयार्ड्स और ट्रैडिशनल फूड्स सैलानियों को खासा पसंद आए। (Photo Source: Pexels) -
Malaysia
मलेशिया अपनी गगनचुंबी इमारतों, सुंदर द्वीपों और विविध संस्कृति के लिए भारतीयों का पसंदीदा बना। पेट्रोनास ट्विन टावर्स, लंगकावी आइलैंड्स और जॉर्जटाउन जैसी जगहें 2024 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। (Photo Source: Pexels) -
Ayodhya
अयोध्या, धार्मिक महत्व के कारण इस साल भी भारतीय ट्रैवलर्स के बीच खासा चर्चित रहा। राम मंदिर के निर्माण के बाद यह जगह धार्मिक पर्यटन के लिए हॉटस्पॉट बन गई है। यहां की संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता ने पर्यटकों को आकर्षित किया। (Photo Source: Pexels) -
Kashmir
‘धरती का स्वर्ग’ कहे जाने वाला कश्मीर 2024 में भी भारतीयों के दिलों पर राज करता रहा। यहां की डल झील, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे स्थान सर्दियों और गर्मियों दोनों सीजन में लोकप्रिय रहे। (Photo Source: Pexels) -
South Goa
गोवा का दक्षिणी भाग शांतिपूर्ण समुद्र तटों और लग्जरी रिजॉर्ट्स के लिए जाना जाता है। 2024 में साउथ गोवा का पलोलेम बीच, काबो डी रामा और अगोड़ा किला सबसे ज्यादा सर्च किए गए। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Year in Search 2024: 2024 में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए इन शब्दों के मतलब)