-
अक्सर हम यह मान लेते हैं कि जानवरों की दुनिया में ताकत, आक्रामकता और नियंत्रण नर प्रजातियों के हाथ में होता है। लेकिन जब हम प्रकृति को थोड़ा गहराई से देखते हैं, तो एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आती है, कई प्रजातियों में असली सत्ता मादाओं के पास होती है, और वह सत्ता बेहद निर्दयी भी हो सकती है। (Photo Source: Pexels)
-
मछलियां
कुछ मछली प्रजातियों में मादाएं नकली संभोग संकेत (fake orgasm जैसी प्रतिक्रिया) देकर नर को भ्रमित कर देती हैं और फिर बेहतर आनुवंशिक गुणों वाले नर की तलाश में निकल जाती हैं। इसका मकसद सिर्फ एक होता है- बेहतर संतान। (Photo Source: Pexels) -
ऑक्टोपस
मादा ऑक्टोपस अपने क्षेत्र और शरीर पर पूरा नियंत्रण रखती हैं। अगर कोई नर बार-बार परेशान करे और मादा तैयार न हो, तो वह उसे अपने टेंटेकल्स से दूर धकेल सकती है, यहां तक कि नुकसान पहुंचाने के साथ उसे जकड़कर मार भी सकती है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लैक विडो स्पाइडर
ब्लैक विडो मकड़ी का नाम ही उसके व्यवहार से आया है। प्रजनन के तुरंत बाद मादा नर को मारकर खा जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इससे मादा को अतिरिक्त पोषण मिलता है, जिससे वह ज्यादा स्वस्थ अंडे दे सकती है। (Photo Source: Pexels) -
प्रेइंग मैन्टिस
मादा प्रेइंग मैन्टिस कई बार संभोग के दौरान या बाद में नर का सिर काटकर उसे खा जाती है। हैरानी की बात यह है कि सिर कटने के बाद भी नर का शरीर कुछ समय तक संभोग करता रहता है। इस प्रक्रिया से मादा को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जो अंडों के विकास में मदद करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
स्पॉटेड हाइना
स्पॉटेड हाइना समाज में मादाएं न केवल आकार में बड़ी होती हैं, बल्कि वे नर से ज्यादा आक्रामक और प्रभावशाली भी होती हैं। दिलचस्प बात यह है कि मादा हाइना में pseudo-penis पाया जाता है, जिसके जरिए वह जन्म से ही नर पर अपना वर्चस्व स्थापित करती है। यहां नर को जीवनभर मादा के अधीन रहना पड़ता है। (Photo Source: Pexels) -
मेंढक
कुछ प्रजातियों की मादा मेंढक अनचाहे नर से बचने के लिए खुद को मृत दिखाने लगती हैं। वे पूरी तरह निष्क्रिय हो जाती हैं, ताकि नर यह समझ ले कि मादा मर चुकी है और उसे छोड़ दे। (Photo Source: Pexels) -
तो क्या प्रकृति में मादाएं निर्दयी शासक हैं?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह क्रूरता नहीं, बल्कि विकासवाद (Evolution) की रणनीति है। मादाएं प्रजनन की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, इसलिए वे सबसे मजबूत, स्वस्थ और उपयुक्त जीन का चुनाव करती हैं। जहां जरूरत पड़ती है, वहां वे धोखा देती हैं, आक्रामक होती हैं या नर को पूरी तरह हटा भी देती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दुनिया की 10 सबसे जहरीली प्रजातियां, जिनका जहर पलभर में ले सकता है जान)