-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ती दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्योते पर अपनी पहली स्टेट विजिट यानी राजकीय दौरे पर यूएस पहुंचे हैं। ऐसे में गुरुवार को पीएम मोदी के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में डिनर पार्टी का आयोजन किया। हालांकि इस पार्टी में पीएम के अलावा मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा सुंदर पिचाई सहित बिजनेस, फैशन, एंटरटेनमेंट और अमेरिकी सांसद भी शामिल हुए। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अमेरिका में हुए इस कार्यक्रम में कई विदेशी दिग्गज इंडियन अटायर में पहुंचे। आइए देखते हैं इस पार्टी में किस मेहमान ने भारतीय परिधान पहनकर भारत के प्रति अपना प्यार जताया है। (Photo: ANI)
-
अमेरिकी लॉयर और पॉलिटिशियन ग्रेगरी मीक्स और उनकी पत्नी सिमोन मीक्स व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के लिए पहुंचे। इस दौरान सिमोन मीक्स ने साड़ी पहनी थी। (AP Photo)
-
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड और उनके पति लाफायेट ग्रीनफील्ड व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बिडेन और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेट डिनर के लिए पहुंची। लिंडा भी इस दौरान इंडियन अटायर में नजर आईं, उन्होंने इस दौरान लॉन्ग सूट पहना हुआ था। (AP Photo)
-
व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी (OSTP) की निदेशक आरती प्रभाकर और पैट्रिक विंडहैम व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के लिए पहुंचे। इस दौरान आरती प्रभाकर इंडियन अटायर में नजर आईं, उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था। (AP Photo)
-
अमेरिकी रिप्रेजेंटेटिव प्रमिला जयपाल और स्टीवन विलियमसन व्हाइट हाउस में डिनर पार्टी में पहुंचे। इस दौरान प्रमिला जयपाल ने लॉन्ग सूट पहना हुआ था। (AP Photo)
-
अमेरिकी सांसद और अरबपति हेज फंड मैनेजर नेट सिमंस और उनकी पत्नी लॉरा बैक्सटर-साइमन्स व्हाइट हाउस में डिनर के लिए पहुंचे। इस दौरान लॉरा ने लॉन्ग सूट पहना हुआ था। (AP Photo)
-
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा और उनकी पत्नी तारिणी कृष्णा व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के लिए पहुंचे। (AP Photo)
-
अमेरिकी सांसद अमी बेरा और उनकी पत्नी जेनाइन विविएन बेरा व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के लिए पहुंचे। उनकी पत्नी ने इस दौरान व्हाइट कलर की साड़ी में पहुंची। (AP Photo)
(यह भी पढ़ें: रणवीर शौरी को लेकर पूजा भट्ट ने किया खुलासा, एक्ट्रेस के साथ करते थे मारपीट)
