-
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए कहा ‘‘संप्रग ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग कर दिया था। हमने उसकी प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नष्ट किया। दुनिया को यह विश्वास दिलाया कि पाकिस्तान वैश्विक आंतकवाद का समर्थक है।’’ (पीटीआई फोटो)
-
-
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आज यह सरकार संप्रग द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना को अच्छा बता रही है जबकि सरकार बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक बेकार योजना बताते हुए इसे कांग्रेस की असफलताओं का जीता जागता स्मारक बताया था। उन्होंने कहा कि लेकिन अपने बजट भाषण में जब जेटली इसकी तारीफों के पुल बांध रहे थे तो वह हिल गए और आंखें बंद कर लीं कि यह जेटली बोल रहे हैं या चिदंबरम (संप्रग सरकार के वित्त मंत्री)। (पीटीआई फोटो)
-
राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नए रोजगार उपलब्ध कराने, काले धन को वापस लाने, देश का विनिर्माण बढ़ाने, महंगाई कम करने और रुपये की कीमत बढ़ाने आदि के वादे किए थे। लेकिन इनमें से हर क्षेत्र में वह न केवल विफल रहे बल्कि स्थिति बद से बदतर हो गई। (पीटीआई फोटो)
-
जेएनयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय की घटनाओं के संदर्भ में राहुल ने आरोप लगाया कि दलितों को कुचला जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि जेएनयू के अध्यापकों, छात्रों और यहां तक कि मीडिया को भी अदालत परिसर में पीटा गया तो उन्होंने उस पर चुप्पी क्यों साधे रखी। (पीटीआई फोटो)
