-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्टल लेडी जिल बाइडेन को भारतीय परंपरा से जु़ड़े 10 उपहार दिए हैं। (Source: ANI)
-
इन दस उपहारों में एक चंदन का डिब्बा भी शामिल है। यह डिब्बा जयपुर के एक शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित है। (Source: ANI)
-
कर्नाटक के मैसूर से प्राप्त चंदन से बनाए गए इस डिब्बे पर वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न उकारे गए हैं। (Source: ANI)
-
इस बॉक्स के अंदर काफी ऐसे सामान हैं, जो हमारी भारतीय संस्कृति के लिए काफी खास है। पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति से अवगत कराने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति को ये खास उपहार दिए हैं। (Source: ANI)
-
इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश जी की मूर्ति है, जो एक हिंदू देवता हैं, जिन्हें बाधाओं का विनाशक माना जाता है। इस मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार द्वारा बनाया गया है। (Source: ANI)
-
बॉक्स के अंदर एक दीया भी है। इस दीये को भी कोलकाता के पांचवी पीढ़ी के कारीगरों द्वारा बनाया गया है। (Source: ANI)
-
बॉक्स में दस प्रकार के दान हैं जिनमें पहला गौदान यानी की गाय का दान है। गौदान की जगह हाथों से निर्मित चांदी का नारियल दिया गया है। (Source: ANI)
-
वहीं भूदान यानी भूमि का दान के लिए भूमि के स्थान पर कर्नाटक के मैसूर से प्राप्त चंदन का सुगंधित टुकड़ा दिया जाता है। (Source: ANI)
-
तिलदान के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल बॉक्स में दिए गए है। (Source: ANI)
-
हिरण्यदान यानी सोने के दान के रुप में राजस्थान का 24 कैरेट का शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का दिया गया है। (Source: ANI)
-
रौप्यदान यानी चांदी के दान के रुप में 99.5 प्रतिशत शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का, जिसे राजस्थान के कारीगरों ने तैयार किया है डिब्बे में दिया गया है। (Source: ANI)
-
वहीं लवणदान यानि नमक के दान में गुजरात का नमक बॉक्स में दिया गया है। (Source: ANI)
-
इन सबके अलावा बॉक्स में आज्ञादान यानी घी के दान के तौर पर पंजाब का घी, वस्त्रदान के रुप में झारखंड का सिल्क का कपड़ा, धान्यदान यानी अन्न दान के रुप में उत्तराघंड के चावल, गुड्डन यानी गुड़ के दान के तौर पर महाराष्ट्र के गुड़ को गिफ्ट किया गया है। (Source: ANI)
(यह भी पढ़ें: थलापति विजय: 10 की उम्र से करने लगे थे एक्टिंग, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानिए कुल संपत्ति)
