-
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। एअर इंडिया का पैसेंजर फ्लाइट AI171 क्रैश हो गया है। इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसे देख हर किसी का दिल दहल उठेगा। (Photo: PTI) अहमदाबाद विमान हादसे की 10 तस्वीरें, बेहद भयावह है मंजर
-
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया का जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उसमें 242 यात्री सवार थे। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। (Photo: Indian Express)
-
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि विमान क्रैश होते ही आग के गोले में तब्दील हो गया। (AP)
-
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें भी साफ नजर आ रहा है कि प्लेन जब क्रैश हुई तो उसमें आग लग गई। (Photo: PTI)
-
एअर इंडिया के इस विमान के गिरने के बाद की ये तस्वीर हैं। जिसमें देख सकते हैं कि प्लेन में आग लगी हुई है। (Photo: Indian Express) Ahmedabad Plane Crash: ये हैं भारत में हुए 10 बड़े भीषण विमान हादसे
-
इस विमान हादसे के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार नजर आने लगा। (Photo: Indian Express)
-
वहीं, फायर ऑफिसर जयेश ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। (Photo: Indian Express)
-
एअर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। (Photo: Indian Express)
-
विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे।(Photo: Indian Express)
-
विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। (Photo: Indian Express)
-
फिलहाल अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। (Photo: Indian Express)
-
एअर इंडिया की जो प्लेन हादसे का शिकार हुई है उसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी भी सवार थे।(Photo: Indian Express) Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 1988 में भी हुआ था भीषण हादसा, प्लेन में सवार 135 में से सिर्फ 2 की बची थी जान
