-
Mayawati Vs Rajnath Singh: मायावती भारतीय राजनीति का चर्चित चेहरा रही हैं। वह देश के सबसे बड़े राज्य की चार बार मुख्यमंत्री रहीं और संसद के दोनों सदनों की सदस्यता भी रही हैं। वह बीजेपी (BJP) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ मिलकर सरकार भी चला चुकी हैं। कभी उनके साथ मिलकर सरकार चलाने वाले राजनाथ सिंह ने बताया था कि बसपा (BSP) के कई नेता बीजेपी में क्यों शामिल हुए।
-
मायावती 2012 से सत्ता से बाहर हैं। 2017 में यूपी विधानसभा चुनावों में भी उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। (यह भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस कांड के बाद प्लेन में टकरा गए थे मायावती और मुलायम, सुरक्षाकर्मियों के फूल गए थे हाथ-पांव )
-
2017 विधानसभा चुनाव में बुरी तरह मात खाने के बाद मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निकाल दिया तो स्वामी प्रसाद मौर्य, आरके चौधरी, इंद्रजीत सरोज, बृजेश पाठक, दद्दू प्रसाद, जुगल किशोर, फतेह बाहादुर सिंह, ठाकुर जयवीर सिंह जैसे बड़े नेताओं ने साथ छोड़ दिया।(यह भी पढ़ें: मायावती को बुआ मानते हैं अखिलेश, मुलायम को छोड़ इन 3 नेताओं को भाई बताती हैं बसपा चीफ)
-
2019 लोकसभा चुनावों से ठीक ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बीएसपी से निकले या निकाले गए तमाम नेताओं में कइयों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी। (यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
इस दलबदल को राजनाथ सिंह ने सही ठहराते हुए एक चुनावी रैली में मायावती की चुटकी ली थी। राजनाथ सिंह ने कहा था कि मायावती परेशान हैं कि उनके नेता बीएसपी छोड़ बीजेपी में क्यों आ रहे हैं। राजनाथ सिंह ने बसपा प्रमुख का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह अपने हाथी को घास की जगह रुपए खिलाती थीं इसीलिए उनके नेता उनसे अलग होते गए।(यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )
-
मायावती ने राजनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बोलने में बीजेपी के लोग बहुत आगे हैं। लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें अहसास होगा कि बीजेपी की नैया डूब चुकी है। ( यह भी पढ़ें: इस नेता से बुआ सुन भड़क गईं मायावती, कहा – जवान दिखाने के लिए मुझसे जोड़ते हैं रिश्ता )
-
राजनाथ ने मायावती के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि उनकी खुद की नैया डूबी हुई है तो उन्हें दूसरे की नाव कैसे दिख रही है। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )
-
Photos: PTI
