-

Mayawati: मायावती देश की दिग्गज राजनेता हैं। वह चार बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। लोकसभा और राज्यसभा की भी सदस्य रहीं। कांशीराम (Kanshiram) के बाद मायावती बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सबसे बड़ी नेता हैं। कई नेता सार्वजनिक तौर पर मायावती के पैर छूते दिख चुके हैं। मायावती को इससे परहेज भी नहीं था। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब बसपा ने मायावती के पैर छूने पर बैन लगा दिया।
-
बसपा में मायावती के पैर छूने की परंपरा काफी समय तक चर्चा में रही। नेता चाहे जितने बड़े कद का हो मायावती का चरण वंदन किए बगैर पार्टी में उसकी एंट्री अधूरी मानी जाती थी। (यह भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस कांड के बाद प्लेन में टकरा गए थे मायावती और मुलायम, सुरक्षाकर्मियों के फूल गए थे हाथ-पांव )
-
2016 में अतरौली प्रत्याशी संगीता चौधरी ने मायावती के पैर छूते हुए फोटो फेसबुक पर लगाई। फोटो पर खूब बवाल हुआ। नतीजा ये हुआ कि उनका टिकट कट गया और पार्टी से भी निकाल दी गईं। (यह भी पढ़ें: मायावती को बुआ मानते हैं अखिलेश, मुलायम को छोड़ इन 3 नेताओं को भाई बताती हैं बसपा चीफ)
-
2016 में ही दो मुस्लिम प्रत्याशियों ने बसपा छोड़ दी थी। तब उन्होंने आरोप लगाया था कि बीएसपी में मायावती के पैर छूने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। (यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की करारी हार स्वामी प्रसाद मौर्य, आरके चौधरी जैसे कई बड़े नेताओं ने मायावती से किनारा कर लिया। इसके बाद 2018 में पार्टी में कई अहम बदलाव किये गए। उन्हीं में से एक ये भी था कि कोई भी नेता मायावती के पैर नहीं छुएगा। ( यह भी पढ़ें: इस नेता से बुआ सुन भड़क गईं मायावती, कहा – जवान दिखाने के लिए मुझसे जोड़ते हैं रिश्ता )
-
इस फैसले पर बसपा की तरफ से कहा गया कि पैर छूने में काफी समय व्यर्थ होता था। समय की बचत के लिए अब सिर्फ जय भीम कहा जाएगा।
-
पैर छूने की मनाही भले किसी के लिए भी आम बात हो लेकिन राजनीति की समझ रखने वाले लोग जानते हैं कि बसपा में मायावती के पैर छूने की क्या अहमियत थी। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )
-
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी मायावती के पैर छूते हुए तस्वीर शेयर कर चुके हैं। ( यह भी पढ़ें- जब तक BJP की सरकार है, नहीं जाऊंगी संसद- लालू के बेटे तेजस्वी के सामने छलका था मायावती का दर्द )
-
मायावती के कट्टर विरोधी रहे मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने भी मायावती के चरण स्पर्श किये थे। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )
-
मायावती के चरण वंदन करते हुए साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण। ( यह भी पढ़ें: मायावती ने BSP सांसद को ही जब अपने बंगले पर बुला करवा दिया था अरेस्ट, दोबारा कभी नहीं लड़ पाए चुनाव)