-
Mayawati Akhilesh Yadav Shivpal Yadav: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2017 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सीएम की कुर्सी से उतार उसपर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) काबिज हो गए थे। चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ ही प्रदेश के नेताओं के पुराने बयान और वीडियोज भी चर्चा में आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला था जब शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपने भतीजे अखिलेश यादव की चुटकी लेते हुए कह दिया था कि मैंने और मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) ने कभी मायावती (Mayawati) को बहन नहीं माना तो वो अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं। -
दरअसल पूरा मामला साल 2019 का है। तब लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और मायावती ने गठबंधन कर लिया था।
-
सपा और बसपा का ये गठबंधन काफी चर्चा में रहा था। हालांकि ये गठबंधन बीजेपी को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया था।
-
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इस गठबंधन पर निशाना साधा था। शिवपाल ने कहा था कि जिस समाजवादी पार्टी को मैंने और मुलायम ने खड़ा करके यहां तक पहुंचाया उसे अखिलेश ने मायावती के पैरों पर रख दिया।
-
अखिलेश अकसर मायावती को बुआ कहकर संबोधित करते हैं। उसपर भी शिवपाल ने चुटकी ली थी।
-
शिवपाल ने कहा था कि ना तो कभी मैंने या फिर अखिलेश के पिता मुलायम ने मायावती को बहन कहा या माना तो फिर वो उनकी बुआ कैसे हो गईं।
-
Photos: Social Media