Google Maps पर सेडिसन, एंटी नेशनल, अनुपम खेर, स्मृति ईरानी टाइप करने पर खुलता है JNU का नक्शा -
तकनीकी खामी के चलते Google Maps पर Anti National और Sedition सर्च करते ही जेएनयू का नक्शा सामने आ रहा है।
गूगल का कहना है कि वह इस समस्या से अवगत है और इसके समाधान पर कार्य किया जा रहा है। -
अफजल गुरु पर कार्यक्रम के आयोजन और देश विरोधी नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने जेएनयू की छात्र यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था।
-
जेएनयू परिसर में नौ फरवरी को कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के बाद से राष्ट्रविरोधी यानी Anti National और राजद्रोह यानी Sedition शब्द खूब चर्चा में है।
-
कन्हैया के अलावा इस मामले में जेएनयू के छात्र अनिर्बान भट्टाचार्य और उमर खालिद की भी गिरफ्तारी हुई थी। तीनों छात्रों पर राजद्रोह का मामला चल रहा है। हलांकि, तीनों अभी जमानत पर रिहा हैं।
-
पिछले साल भी गूगल इसी प्रकार के विवाद में फंस गया था, जब "Nigger House" सर्च करने पर व्हाइट हाउस की तस्वीर सामने आने लगी थी।
एक बार गूगल ने मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो डाली दी थी, जिसके बाद उसे माफी मांगनी पड़ी थी।