-
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके हैं और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे और डिंपल यादव (Dimple Yadav) के पति अखिलेश 2017 में अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) संग अदावत को लेकर काफी चर्चा में थे। यादव कुनबे का पारिवारिक कलह देश भर की मीडिया में सुर्खियां बटोर चुका है। आइए जानते हैं मुलायम फैमिली के सदस्यों की अखिलेश के लिए क्या राय है। -
साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी औऱ अखिलेश यादव की सौतेली मां हैं। साधना गुप्ता पर घर तोड़ने के आरोप लगे लेकिन उन्होंने हमेशा अखिलेश यादव की तारीफ की। ( यह भी पढ़ें: मायावती को बुआ मानते हैं अखिलेश, मुलायम को छोड़ इन 3 नेताओं को राखी बांधती रही हैं बसपा चीफ )
-
साधना कहती हैं कि अखिलेश यादव एक अच्छे बेटे हैं। अखिलेश यादव ने कभी भी साधना गुप्ता से ऊंची आवाज में बात नहीं की। ( यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती )
-
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी अपने पति की तरीफ करते नहीं थकतीं। वह कहती हैं कि अखिलेश यादव दूसरे शादीशुदा मर्दों की तरह अपना सारा काम पत्नियों पर नहीं थोपते। ( यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश को भी है चिढ़ )
-
बकौल डिंपल अखिलेश अपना ज्यादातर काम खुद करते हैं। अखिलेश की एक बात जिसका जिक्र डिंपल जरूर करती हैं वो ये है कि अखिलेश बहुत विनम्र हैं। उन्हें पता रहता है कि किससे किस तरह से बात करनी है।
-
अपर्णा यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा कहती हैं कि अखिलेश यादव कभी भी राजनीति को परिवार पर हावी नहीं होने देते। वह घर पर रहते हैं तो अपना सारा ध्यान बच्चों पर लगाते हैं। (यह भी पढ़ें : 45 मिनट तक डिंपल संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश, दरवाजा तोड़ निकाला गया था बाहर)
-
अपर्णा ने ये भी बताया था कि अखिलेश यादव गुस्सा बहुत कम करते हैं। हालांकि बकौल अपर्णा परिवार में डिंपल यादव सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं। ( यह भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव के सामने घुटनों पर बैठ गए थे IPS अफसर )