-
बसपा सुप्रीमो मायावती पर विकीलीक्स ने सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था तो कभी सोशल मीडिया पर उनके भतीजे के पहने गए लाखों के जूते के कारण ट्रोल किया गया था। दलित क्वीन कही जाने वाली मायावती ने तब ट्रोलरों का मुंह बंद करने के लिए दो टूक जवाब दिया था।
-
मायावती के भाई आनंद का बेटा आकाश आनंद मायावती के साथ साये की तरह पिछले चुनावी सभाओं के दौरान से ही नजर आने लगा है। इसे भी पढ़ें- जब मायावती का सैंडल लेने लखनऊ से विमान गया था मुंबई
-
लंदन से एमबीए कर लौटे आकाश मायावती के साथ राजनीति का कहकहरा सीख रहे हैं और बसपा के सोशल मीडिया और यूथ जेनरेशन को मोटिवेट करने की जिम्मेदारी भी उठा चुके हैं।
-
मायावती के भाई पहले नोएडा अथॉरिटी में बाबू थे, लेकिन बाद में वह नौकरी छोड़कर बिजनेस करने लगे। तब भी मायावती पर भाई के संपत्ति बनाने का आरोप लगा था। इसे भी पढ़ें- मायावती के साथ नजर आने वाला ये युवा, जानिए कौन है?
-
2017 में जब मायावती के साथ उनका भतीजा आनंद चुनावी जनसभा में शामिल हुआ तो उसके जूते को लेकर नया ही विवाद खड़ा हो गया था। ट्विटर पर ट्रोलरों का कहना था कि बसपा सुप्रीमो के भतीजे कस्टम-मेड जूते पहनते हैं।
-
ट्विटर पर लोग जूतों के ब्रांड और कीमत के बारे में बतकर बसपा सुप्रीमो और आकाश की खींचाई करने लगे थे। ट्विटर पर यूजर्स ने गुच्ची के सेम जूते और उसके रेट शेयर कर इसकी कीमत $940 यानी करीब 70 हजार रुपये बताने लगे थे।
-
बुआ-भतीजे के जूते का मुद्दा विरोधियों के लिए एक बड़ा मामला भी बन गया था। इसे भी पढ़ें- जब मायावती को बीजेपी नेता ने कहा था अपशब्द और बसपा सुप्रीमो के चहेते को हुई थी जेल
-
तब मायावती ने दो टूक जवाब दिया था कि, उनका भतीजा है तो इसका मतलब ये नहीं कि सब कुछ वहीं उसे देती हों ।
-
मायावती का कहना था कि विरोधी दलों के पास कोई मुद्ददा नहीं होता, इसलिए वह ओछे इलजाम उनपर लगाते हैं। इसे भी पढ़ें- मायावती बनाम मैडम चीफ मिनिस्टर, कितन सच कितना फसाना
-
(All Photos: PTI)
