-
आज के समय में डायबिटीज (मधुमेह) एक आम बीमारी बन गई है। गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल के कारण ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है। अगर इसे समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया, तो यह डायबिटीज, हार्ट डिजीज, किडनी फेलियर और नर्व डैमेज जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए सबसे जरूरी है सही खान-पान। खासकर, यदि आप नियमित रूप से सही अनाज की रोटी का सेवन करें, तो इससे ब्लड शुगर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। रागी की रोटी एक ऐसा ही हेल्दी विकल्प है, जो न सिर्फ ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है, बल्कि सेहत को कई और फायदे भी पहुंचाती है। (Photo Source: Freepik)
-
रागी की रोटी कैसे फायदेमंद है?
रागी (फिंगर मिलेट) एक सुपरफूड माना जाता है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ने से रोकता है। इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को धीमा करता है और शरीर में ग्लूकोज के एब्जॉर्प्शन को नियंत्रित करता है। आइए, जानते हैं कि रागी की रोटी खाने से और क्या-क्या फायदे होते हैं। (Photo Source: Freepik) -
ब्लड शुगर को नियंत्रित करे
रागी की रोटी डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करती है। (Photo Source: Freepik) -
हड्डियों को बनाए मजबूत
रागी कैल्शियम और आयरन का अच्छा स्रोत है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से भी बचाव करता है। इसके नियमित सेवन से दांतों की सेहत भी बेहतर बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -
वजन कम करने में मददगार
जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए रागी की रोटी एक शानदार विकल्प है। इसमें मौजूद हाई फाइबर कंटेंट पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे भूख कम लगती है और ज्यादा खाने की क्रेविंग नहीं होती। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है। (Photo Source: Pexels) -
पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त
रागी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है। यह कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है और पेट की सेहत को बनाए रखता है। (Photo Source: Pexels) -
इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करे
रागी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। इससे शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है और आप लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं। (Photo Source: Pexels) -
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
रागी में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखते हैं, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है। यह ब्लड प्रेशर को भी संतुलित रखने में मदद करता है। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें रागी की रोटी को डाइट में शामिल?
रागी के आटे से रोटी बनाकर नियमित रूप से खाएं। इसे गेहूं के आटे में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रागी डोसा, लड्डू, इडली या चीला बनाकर भी खाया जा सकता है। (Photo Source: Freepik) -
रागी की रोटी कैसे बनाएं?
सामग्री:
1 कप रागी का आटा, ¼ कप गेहूं का आटा (इच्छानुसार, रोटी को नरम बनाने के लिए), ½ टीस्पून नमक, गुनगुना पानी (जरूरत के अनुसार)
(Photo Source: Freepik) -
बनाने की विधि:
एक बर्तन में रागी का आटा, गेहूं का आटा और नमक मिलाएं। गुनगुने पानी की मदद से आटे को गूंद लें और 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें। अब छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें। गर्म तवे पर रोटी डालें और दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें। घी या मक्खन लगाकर गर्मागर्म परोसें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: कैसे निकालें दांत का कीड़ा? अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे)