-
बसपा चीफ मायावती पहली महिला मुख्यमंत्री जिसने बाहुबली राजा भैया पर नकेल कसा था। अपने मुख्यमंत्री काल में मायावती ने प्रतापगढ़ के कुंडा के विधायक राजा भैया पर पोटा लगाकर जेल में डलवा दिया था। राजा भैया की चल-अचल संपत्ति तक सरकारी खजाने के नाम कर दी थी, लेकिन जब बात राजा भैया के कोर्ट ट्रायल की आई तो मायावती को एक डर था। इस डर के पीछे मुलायम सिंह यादव भी थे और खुद राजा भैया का दबंग व्यक्तित्व भी। मायावती ने यूपी की जगह राजा भैया का कोर्ट ट्रायल एमपी में कराया था।
-
राजा भैया के खिलाफ मायावती ने मोर्चा खोल दिया था। राजा भैया के बेंती किले में छापेमारी कराने से लेकर उन्हें जेल भेजने तक का काम मायावती ने किया था।
-
बेंती किले में छापेमारी पर कई हथियार मिले थे और इसी वजह से राजा भैया पर पोटा लगाया गया। इसे भी पढ़ें-मायावती का बाहुबलियों से रिश्ता : राजा भैया पर सख्त तो मुख्तार पर रहीं मेहरबान, अब बनाई दूरी
-
मायावती की सरकार गिरते ही मुलायम की सरकार आई और राजा भैया पर से सारे ही केस मुलायम सरकार ने हटा दिए। इसे भी पढ़ें- राजा भैया के 600 एकड़ में फैले तालाब पर जब मायावती ने जमाया था कब्जा, मुलायम का साथ भी नहीं आया था काम
-
मायावती को पता था कि राजा भैया बाहुबाली हैं और उनका मुलायम सिंह यादव और बीजेपी से अच्छे संबंध रहे हैं। ऐसे में यूपी में केस चला तो राजा भैया उसे प्रभावित जरूर करेंगे।
-
मायावती ने राजा भैया और राजनैतिक प्रभाव से बचने के लिए केस का ट्रायल यूपी की जगह एमपी कोर्ट में कराया था। इसे भी पढ़ें- मायावती को बर्थडे पर बधाई न देने की अखिलेश यादव ने ठानी, मुलायम के बेटे का खत्म हुआ बुआ प्रेम
-
राजा भैया ने एक इंटरव्यू में खुद मायावती के एमपी में उनका केस ट्रायल रखने जाने पर कहा था कि बसपा सुप्रीमो ने डर से यूपी में केस ट्रायल नहीं कराया था। इसे भी पढ़ें- राजा भैया की वादा खिलाफी पर मायावती ने जब अखिलेश यादव की चुटकी लेते हुए कहा था- कुंडा का गुंडा मेरी सरकार में लाइन पर आ गया था
-
राजा भैया का कहना था कि उनके लिए ये अच्छा ही हुआ कि यूपी में केस ट्रायल नहीं हुआ। एमपी से कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी किया था। यदि यूपी कोर्ट करता तो मायावती उसे भी उनका प्रभाव बता देंती।
-
बता देंकि, मुलायम सिंह यादव की सरकार के आते ही राजा भैया के ऊपर लगे सभी चार्ज हटा दिए गए थे। Photos: Social Media
